मिताली राज के अबतक के क्रिकेट करियर की बात की जाए, तो उन्होंने भारतीय टीम के लिए 321 मैच खेले हैं, जो किसी भी फॉर्मेट में किसी भी खिलाड़ी की ओर से खेले गए सबसे ज्यादा मैच हैं। हालांकि, 2019 में उन्होंने टी20 क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। उनके नाम 12 टेस्ट मैच में 699 रन, 220 वनडे में 7391 और 89 टी20 मैच में 2364 रन है।