Mithali Raj Birthday: 39 साल की उम्र में भी सिंगल है ये महिला खिलाड़ी, इसे मानती है अपना पहला प्यार

स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय महिला क्रिकेट की दिग्‍गज खिलाड़ी मिताली राज (Mithali Raj Birthday) 3 दिसंबर को अपना 39वां जन्मदिन मना रही हैं। 1982 को राजस्‍थान के जोधपुर में जन्‍म लेने वाली मिताली राज भारतीय महिला क्रिकेट का वो चमकता सितारा है, जिसने पूरी दुनिया में भारत का नाम रोशन किया। महज 16 साल की उम्र में उन्होंने वनडे डेब्यू किया और तब से लेकर आज तक वह कई रिकॉर्ड्स अपने नाम कर चुकी हैं। अपने खेल के साथ-साथ वह अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी चर्चा में रहती है। आइए आज उनके जन्मदिन पर हम आपको बताते हैं, उनकी लाइफ के कुछ अनसुने किस्से...

Asianet News Hindi | Published : Dec 3, 2021 3:38 AM IST

18
Mithali Raj Birthday: 39 साल की उम्र में भी सिंगल है ये महिला खिलाड़ी, इसे मानती है अपना पहला प्यार

मिताली राज का जन्म 3 दिसंबर 1982 को जोधपुर में हुआ था। तमिल परिवार में जन्म लेने वाली मिताली के घर में मम्मी-पापा और उनका एक बड़ा भाई है। बचपन में मिताली राज बेहद ही शर्मिली और प्यारी सी थी, उनको देखकर किसी ने नहीं सोचा था कि वह भारतीय क्रिकेट में महिलाओं का इतना नाम करेंगी और उन्हें लेडी सचिन के नाम से जाना जाएगा।

28

भारतीय ऑलराउंडर मिताली राज ने महज 16 साल की उम्र में साल 1999 में डेब्यू किया और 39 साल की उम्र में भी वह शानदार क्रिकेट खेलती हैं। उन्होंने इस अपने पहले मैच में ही 114 रनों की आतिशी पारी खेली थी। इसके अलावा उन्होंने 2000, 2005, 2009, 2013 और 2017 महिला क्रिकेट विश्व कप में अपने देश का प्रतिनिधित्व किया।

38

मिताली राज को लेकर लोगों के मन में ये सवाल जरूर रहता है, कि 39 साल की उम्र में भी वह सिंगल क्यों हैं? तो आपको बता दें कि मिताली राज किसी को डेट नहीं कर रही हैं। हालांकि, रिपोर्ट्स के मुताबिक मिताली राज का पहले 1 रिलेशन जरूर था, लेकिन दोनों की बात आगे नहीं बढ़ पाई।

48

एक बार जब मीडिया ने उनकी शादी को लेकर सवाल किया, तो उन्होंने कहा कि जब बहुत छोटी थी तो मुझे शादी करना का बहुत मन था, लेकिन अब मैं जब शादीशुदा लोगों को देखती हूं तो मेरा शादी करने का मन नहीं होता। लगता है कि सिंगल रहना ही बेहतर है।

58

मिताली अपना पहला प्यार डांस को मनाती हैं। बचपन में मिताली का सपना क्रिकेटर नहीं बल्कि क्लासिकल डांसर बनने का था। उन्होंने बहुत कम उम्र में भरतनाट्यम सीखना भी शुरू कर दिया था। 10 साल की उम्र तक उन्होंने डांस सीखा, लेकिन उनके पिता को लगता था कि मिताली क्रिकेट में बेहतर कर सकती हैं। इसके बाद मिताली अपने भाई के साथ क्रिकेट खेलने जाने लगी।

68

मिताली के सपनों को साकार करने के लिए उनके माता-पिता ने बड़ा रोल निभाया। उनकी मां ने अपनी नौकरी तक छोड़ दी ताकि बेटी की प्रैक्टिस में कोई कमी ना आए। बेटी ने भी अपने पेरेंट्स के संघर्ष को जाया नहीं जाने दिया और वर्ल्ड क्रिकेट में अपना नाम रोशन किया।

78

मिताली राज के अबतक के क्रिकेट करियर की बात की जाए, तो उन्होंने भारतीय टीम के लिए 321 मैच खेले हैं, जो किसी भी फॉर्मेट में किसी भी खिलाड़ी की ओर से खेले गए सबसे ज्‍यादा मैच हैं। हालांकि, 2019 में उन्होंने टी20 क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। उनके नाम 12 टेस्ट मैच में 699 रन, 220 वनडे में 7391 और 89 टी20 मैच में 2364 रन है।

88

मिताली राज को अपने शानदार खेल के चलते इस साल देश के सर्वोच्च खेल सम्मान खेल रत्न से सम्मानित किया। वह देश की 5वीं क्रिकेटर और पहली महिला क्रिकेटर बन गई हैं जिन्हें ये सम्मान दिया गया है। इससे पहले उन्हें 2003 में अर्जुन पुरस्कार, 2015 में पद्मश्री और 2017 में वोग स्पोट्सपर्सन ऑफ द ईयर का अवार्ड मिला था।

ये भी पढे़ं- India vs New Zealand, 2nd Test: क्या कीवियों को हराकर इतिहास रचेगा भारत, टीम में होगी कप्तान कोहली की वापसी

World Athletics Awards 2021: 5 साल की उम्र से दौड़ना किया शुरू, पीटी ऊषा से प्रेरित होकर आज बनीं वूमन ऑफ द ईयर

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos