मोहम्मद कैफ को मिली पांच वक्त के नमाज की सलाह, कट्टरपंथियों को ठीक नहीं लगीं ये तस्वीरें

स्पोर्ट्स डेस्क। रविवार 21 जून को इंटरनेशनल योग डे के मौके पर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद कैफ ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें डाली थीं। इनमें कैफ योग करते नजर आ रहे थे। सोशल मीडिया पर तमाम स्पोर्ट्सपर्सन की तस्वीरों के साथ कैफ की तस्वीर को भी खूब पसंद किया। मगर कैफ को योग करते देख कट्टरपंथियों को अच्छा नहीं लगा। मोहम्मद कैफ ने भारत के लिए 13 टेस्ट और 125 एक दिवसीय मैच खेले। टेस्ट करियर में एक शतक के साथ उन्होंने 624 रन बनाए। जबकि एकदिवसीय मैचों में 32.01 के औसत से 2753 रन बनाए। इसमें दो शतक और 17 अर्धशतक शामिल है। टीम इंडिया के लिए कैफ अक्सर सातवें नंबर पर बैटिंग करते थे।

Asianet News Hindi | Published : Jun 22, 2020 6:42 AM IST / Updated: Jun 22 2020, 12:23 PM IST

16
मोहम्मद कैफ को मिली पांच वक्त के नमाज की सलाह, कट्टरपंथियों को ठीक नहीं लगीं ये तस्वीरें

कैफ ने इंस्टाग्राम पर योग हैशटैग के साथ तस्वीरों को पोस्ट करते हुए लिखा, "खुद का ख्याल रखने के लिए प्यार में डूब जाओ। मन, शरीर, आत्मा।" फिटनेस के लिए मशहूर कैफ की तस्वीरों पर उनके प्रशंसकों ने तारीफ की। 

26

योग दिवस पर कैफ को कट्टरपंथियों और ट्रोल्स का सामना करना पड़ा। धर्म को लेकर कई यूजर्स ने उनपर निशाना साधा। एक ने लिखा, "कैफ भाई 5 वक्त नमाज पढ़ो हवाई जहाज जो बनने की कोशिश कर रहे हैं नहीं बनना पड़ेगा।" 

36

बताने की जरूरत नहीं है कि कैफ अपने दौर में सबसे बेहतरीन फील्डर थे। फुर्ती और सफाई के साथ फील्डिंग की वजह से उनकी तुलना सर्वकालिक चुस्त फील्डरों में शुमार साउथ अफ्रीका के जोंटी रोड्स के साथ की जाती थी। 

46

मूलरूप से उत्तर प्रदेश के प्रयागराज शहर से आने वाले कैफ ने कई मौकों पर क्रिकेट मैदान में अपनी फुर्ती से लोगों को दीवाना बनाया। आज भी लोग नेटवेस्ट ट्रॉफी में उनकी ऐतिहासिक बैटिंग के साथ उन्हें फील्डिंग के लिए याद करते हैं। 

56

योग दिवस पर कैफ के समकालीन और दूसरे क्रिकेटर्स ने भी तस्वीरें पोस्ट कीं। इनमें टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली, पूर्व बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग, सचिन तेंदुलकर जैसे दिग्गज शामिल हैं। 

66

मास्टर ब्लॉस्टर सचिन तेंदुलकर ने भी बेटी सारा और बेटे अर्जुन तेंदुलकर के साथ योग की फोटो साझा की। सचिन ने लिखा, योग करते हुए हम कुछ इस तरह फादर्स डे मना रहे हैं। 

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos