क्रिक ट्रेकर के साथ इंस्टाग्राम वीडियो चैट में 2013 के मैच का जिक्र करते हुए किर्क ने कहा, "200वें टेस्ट मैच के लिए मैं वेस्टइंडीज टीम मेम्बर के रूप में वहां (वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई) था। मेरे लिए भी वो बेहद भावुक पल था। मैं गेल के पास था। हम दोनों रो रहे थे।"