शमी की वाइफ हसीन जहां ने कलाम के कोट के साथ साझा की ये तस्वीर, लोगों ने बताया- हुश्न की मलिका

स्पोर्ट्स डेस्क। क्रिकेटर मोहम्मद शमी की वाइफ हसीन जहां की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हैं। फोटो में  मॉडल-एक्टर हसीन जहां का अंदाज दिलचस्प है। उन्हें प्रशंसकों से जमकर तारीफ मिल रही है। हसीन जहां ने फोटो को पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के कोट के साथ साझा किया है।

Asianet News Hindi | Published : Jun 21, 2020 8:07 AM IST / Updated: Jun 21 2020, 02:25 PM IST

18
शमी की वाइफ हसीन जहां ने कलाम के कोट के साथ साझा की ये तस्वीर, लोगों ने बताया- हुश्न की मलिका

इंस्टाग्राम पर फोटो साझा करते हुए हसीन जहां ने लिखा, End is not tha end, if fact E.N.D. means Effort Never Dies. (अंत, अंत नहीं है। E.N.D. मतलब एफर्ट नेवर डाई। यानी प्रयास कभी नहीं मरते।) तस्वीर में ब्लैक शॉर्ट ड्रेस में नजर आ रही हसीन जहां का अंदाज बेहद खूबसूरत है। 
 

28

हसीन जहां के पोस्ट पर प्रशंसक जमकर रिएक्ट कर रहे हैं। कुछ ने तो उनकी खूबसूरती की तारीफ में कसीदे गढ़ते नजर आ रहे। एक यूजर ने फोटो पर हसीन जहां को हुश्न की मालिका तक करार दे दिया। 

38

एक दूसरे यूजर ने लिखा कि वो हसीन जहां को हिंदी और बंगाली फिल्मों में देखना चाहता है। एक ने लिखा, "किसे बंदूक की जरूरत है अगर लुक ही किसी की जान ले सकता है।" हालांकि एक यूजर ने कमेंट में यह सवाल भी पूछा कि आप मुस्लिम स्कॉलर्स के ही कोट क्यों इस्तेमाल करती हैं। बताते चलें कि पिछले दिनों मॉडल ने चाणक्य के कोट को भी फोटो के साथ साझा किया था।  

48

हसीन जहां इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव हैं। पिछले दिनों उन्होंने लद्दाख के गलवान वैली में चीन के साथ झड़प में शहीद हुए बिहार रेजीमेंट के कर्नल संतोष बाबू और पश्चिम बंगाल से आने वाले जवान की फोटो साझा कर श्रद्धांजलि दी थी।

58

हसीन जहां, इंस्टाग्राम पर सुर्खियों में हैं। बोल्ड तस्वीरों और वीडियो पर काफी विवाद हुए। 

68

मोहम्मद शमी और हसीन जहां विवाद की वजह से अलग-अलग रहते हैं। दोनों का अदालत में भी है। 

78

हसीन जहां का दो साल से शमी संग विवाद चल रहा है। उन्होंने शमी पर घरेलू हिंसा के आरोप लगाए थे। मैच फिक्सिंग का भी आरोप लगाया था जिसमें तेज गेंदबाज को जांच का सामना करना पड़ा था।

88

हाल ही में शमी संग हसीन जहां की ये फोटो खूब सुर्खियों में थी। हसीन जहां पिछले कुछ हफ्तों से लगातार इंस्टाग्राम पर सक्रिय हैं। कई वीडियोज पर उन्हें ट्रोल्स का भी सामना करना पड़ा। 

Share this Photo Gallery

Latest Videos

click me!

Latest Videos

Recommended Photos