13 साल बाद ऑस्ट्रेलिया में फिर हुई इंडियन क्रिकेटर्स संग बदतमीजी, मैच के बीच बुलानी पड़ी पुलिस

स्पोर्ट्स डेस्क: भारतीय क्रिकेट टीम अभी ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट मैच सीरीज खेल रही है। अभी सीरीज का तीसरा मैच सिडनी में खेला जा रहा है, जहां मैच के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों ने भारतीय क्रिकेटर्स पर जमकर परेशान किया। बॉउंड्री के पास फील्डिंग कर रहे क्रिकेटर्स को इन दर्शकों से कई अभद्र बातों को सुनना पड़ा। जिसके बाद खिलाड़ियों ने इसकी शिकायत अम्पायर से कर दी। बताया जा रहा है कि ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों ने फील्डिंग कर रहे मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह को बंदर बुलाया। इसके बाद इन दोनों ने इसकी शिकायत  पहले कप्तान रहाणे से की। इसके बाद इस बात की जानकारी अंपायर को दी गई। इस प्रकरण के बाद 12 साल पहले ऑस्ट्रेलिया में ही हरभजन सिंह और एंड्र्यू सायमंड्स के बीच हुए मंकीगेट प्रकरण की यादें भी ताजा हो गई... 

Asianet News Hindi | Published : Jan 10, 2021 11:52 AM / Updated: Jan 10 2021, 12:00 PM IST
17
13 साल बाद ऑस्ट्रेलिया में फिर हुई इंडियन क्रिकेटर्स संग बदतमीजी, मैच के बीच बुलानी पड़ी पुलिस

सिडनी में तीसरे दिन के मैच के दौरान मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह पर नस्लभेदी कमेंट्स किये गए। दोनों ने अंपायर से शिकायत करते हुए कहा कि उन्हें दर्शक दीर्घा में बैठे कुछ लोग परेशान कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि उन्हें मंकी कहा जा रहा है।  
 

27

BCCI के सूत्रों से पता चला कि जब तीसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई टीम बल्लेबाजी कर रही थी, तब सिराज बॉउंड्री एक पास फील्डिंग कर रहे थे। तब उनके पीछे दर्शक दीर्घा में बैठा एक शख्स पूरे समय उनपर कमेंट करता रहा। उसने चिल्लाते हुए सिराज को मंकी भी कहा।

37

कप्तान रहाणे और सिराज के अलावा बुमराह ने  भी इसकी शिकायर ICC के मैच रेफरी डेविड बूम से की। इसके बाद रेफरी ने मैच के बीच में पुलिस को बुलाया। मैच को थोड़ी देर के लिए रोक दिया गया। 

47

पुलिस ने दर्शक दीर्घा में बैठे 6 ऑडियंस को तुरंत स्टेडियम से बाहर निकाल दिया। ये पूरी तरह नशे में धुत्त थे। नशे में ये भारतीय क्रिकेटर्स पर स्लेजिंग कर रहे थे। बदतमीजी करने के कारण ऑस्ट्रेलियाई पुलिस ने उन्हें बाहर निकाल दिया। 

57

वहीं इस मामले के बाद ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर शेन वॉर्न और माइक हसी ने कहा कि ऐसे क्रिकेटर्स पर हमेशा के लिए बैन लगा देना चाहिए। वहीं कमेंटेटर मार्क हॉवर्ड ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया को ऐसे मामलों को गंभीरता से लेकर सख्त कदम उठाने चाहिए। 

67

ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच तीसरे टेस्ट मैच में सिराज के  साथ हुई इस घटना के बाद लोगों को 13 साल पहले की घटना याद आ गई। 2007-08 में जब भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया गई थी, तब हुए मंकीगेट प्रकरण की काफी चर्चा हुई थी। 

77

उस वक्त ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी एंड्र्यू सायमंड्स ने हरभजन सिंह पर उन्हें मंकी बोलने का आरोप लगाया था। इसे लेकर हरभजन सिंह पर तीन मैच का प्रतिबंध भी लगा दिया गया था। लेकिन जांच के बाद मामला गलत निकला। हरभजन सिंह को इसके बाद क्लीन चिट दे दी गई थी।  

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos