इंस्टाग्राम पर काफी लंबे समय बाद पारंपरिक ड्रेस में हसीन जहां ने अपनी तस्वीर डाली है। तस्वीर बेहद खूबसूरत है। उनके इस हटके अंदाज पर फैंस तारीफ़ें भी कर रहे हैं। तस्वीर साझा करते हुए हसीन जहां ने लिखा, "आचारी चाणक्य की वाणी = तुम अगर किसी रास्ते पर चल पड़े हो और तुम्हारे कौम के ही लोग अगर तुम्हें बुरा भला कहें तो तुम जान लो कि तुम सही रास्ते पर चल रहे हो🤣🤣🤣