आंखों में चश्मा और बंडी टॉप में जिम पहुंची हसीन जहां, पालथी मारकर करने लगीं योगा

Published : Jan 22, 2021, 09:18 AM IST

स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की पत्नी हसीन जहां (Hasin Jahan) अब बंगाली फिल्मों में अपना करियर आजमाने जा रही हैं। इसके लिए वह दिन रात मेहनत भी कर ही हैं। अपने ब्यूटी से लेकर अपनी फिटनेस तक का वह पूरी तरह से ख्याल रख रही है। हाल ही में उन्होंने अपनी जिम में योगा करती तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह काफी स्लिम नजर आ रही है। लेकिन इस पर भी लोगों ने उन्होंने ट्रोल करना शुरू कर दिया। आइए आपको भी दिखाते हैं हसीन का ये जिम वाला अवतार और फैंस ने उसपर क्या रिएक्शन दिया.. 

PREV
17
आंखों में चश्मा और बंडी टॉप में जिम पहुंची हसीन जहां, पालथी मारकर करने लगीं योगा

सोशल मीडिया स्टार हसीन जहां अब बड़े पर्दे पर भी अपने जलवे बिखरने के लिए तैयार है। इसके लिए वह कड़ी मेहनत के साथ ही अपनी फिटनेस पर भी ध्यान दे रही हैं। 

27

हाल ही में उन्हें जिम में योगा करते देखा गया। आंखों में चश्मा लगाए और स्किनी बॉडी सूट पहने उन्होंने अपनी फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है। पालथी मार और आंख बंद करें, उनकी ये योग मुद्रा की तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।

37

अपनी फोटो को शेयर कर हसीन ने लिखा कि 'योग फ्लेक्सिबिलिटी के लिए नहीं है, यह इच्छा के लिए है।' हसीन की कोई फोटो हो और उसपर फैंस अपनी विशेष टिप्पणी न करें, ऐसा तो हो नहीं सकता। उनकी इस तस्वीर पर भी फैंस ने उन्हें खूब ट्रोल किया। 

47

एक यूजर ने लिखा कि 'हाल ही में एक इमाम ने कहा था कि योग इस्लाम में हराम है।' इसपर एक अन्य यूजर ने लिखा कि 'ये भूल गए इस बार।' तो वहीं, कुछ फैंस ने उनकी जमकर तारीफ भी की और लिखा कि 'सुंदर योग आसन और सुंदर बॉडी फिगर।'

57

बता दें कि इस समय हसीन जहां अपना मॉडलिंग और फिल्मी करियर संवारने में लगी हैं। उन्होंने बताया है कि वह एक बंगाली फिल्म त‍ितली में नजर आएंगी। इसमें वह मां का किरदार निभा रही हैं। इसमें वह छह वर्षीय बेटी  त‍ितली की मां पायल की भूमिका में नजर आएंगी। 

67

इसके साथ ही उन्होंने दोबारा मॉडलिंग भी शुरू कर दी है। क्रिकेटर मोहम्मद शमी से अलग होने के बाद वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती है और आए दिन अपनी फोटो शेयर करती रहती हैं।

77

वहीं, उनके पति मोहम्मद शमी फिलहाल अपनी इंजरी से उभर रहे हैं। दरअसल, ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट मैच के दौरान शमी को कलाई में चोट लग गई थी। इसके कारण वह अभी आराम कर रहे हैं और आने वाले इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में भी पहले 2 टेस्ट मैच से बाहर है।

Recommended Stories