बिना मास्क के बेटी को घुमा रही थीं हसीन
कोरोनाकाल में एक तरफ जहां पूरी दुनिया अपने-अपने घरों में कैद है, ऐसे में हसीन जहां कुछ दिन पहले अपनी बच्ची को मॉल में बिना मास्क लगाए घूमा रही थीं। जिसपर फैंस ने उन्हें खूब खरी-खोटी सुनाई थी। एक यूजर ने लिखा कि 'कोविड टाइम में बिना मास्क के बेटी को बाहर ले जाना, इतना रिस्क आप ही ले सकती हो।' वहीं, एक अन्य यूजर ने सलाह दी कि 'बेटी को मास्क पहनाया करों।'