महंगा फोन या DSLR नहीं, ये है सबसे ट्रेडिंग कैमरा, खिलाड़ी ने मैदान पर इस अंदाज में किया 'सेल्फी सेलिब्रेशन'

Published : Apr 25, 2021, 09:26 AM IST

स्पोर्ट्स डेस्क: आईपीएल (IPL2021) का 18वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) और राजस्थान (Rajasthan royals) के बीच खेला गया। जिसमें राजस्थान ने केकेआर को छह विकेटों से हरा दिया है। इस मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी रियान पराग (Riyan Parag) एक बार फिर छा गए। कभी अपने डांस के लिए, तो अब कैच लेने पर फोटो क्लिक करने को लेकर वह सुर्खियों में हैं। शनिवार को मुंबई के वानखेड़े में खेले गए मैच में उन्होंने पैट कमिंस का कैच लपकने का जश्न अलग ही अंदाज में मनाया, जिसकी चर्चा सोशल मीडिया पर भी की जा रही है। आइए आपको भी दिखाते हैं, पराग को सेलिब्रेशन और लोगों का इसपर रिएक्शन...

PREV
18
महंगा फोन या DSLR नहीं, ये है सबसे ट्रेडिंग कैमरा, खिलाड़ी ने मैदान पर इस अंदाज में किया 'सेल्फी सेलिब्रेशन'

रियान ने लपका कमिंस का कैच
मैच के दौरान कई ऐसे मोमेंट्स होते हैं, जो फैंस का ध्यान आकर्षित कर लेते हैं। कुछ ऐसा ही मोमेंट शनिवार को हुए मैच में भी देखा गया। जब क्रिस मॉरिस 19वां ओवर डाल रहे थे, तो दूसरी गेंद पर पैट कमिंस ने छक्का लगाने की कोशिश की, लेकिन रियान पराग ने ब्राउंडी पर उनका कैच लपक लिया। इसके बाद उन्होंने राहुल तेवतिया (Rahul Tewatia) के साथ अलग ही अंदाज में इसका जश्न मनाया। 

28

खींच मेरी फोटो
मैच के दौरान खिलाड़ियों के पास मोबाइल तो होता नहीं है। ऐसे में रियान का कैमरा देख हर कोई सरप्राइजड हो गया। दरअसल, कमिंस को कैच लेने के बाद उन्होंने बॉल को ही मोबाइल बना लिया और राहुल और वह दोनों बॉल के सामने सेल्फी लेने की एक्टिंग करने। उनका ये सेलिब्रेशन काफी वायरल हो रहा है।

38

सोशल मीडिया पर छाए पराग
रियान और राहुल की सेल्फी वाली फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। एक यूजर ने फोटो शेयर कर लिखा कि 'रियान पराग और राहुल तेवतिया हमेशा सुनिश्चित करते हैं कि लोग खेल का आनंद लें। यह सेल्फी सेलिब्रेशन नया है!'

48

इस तरह की मीम्स हो रहे वायरल
एक यूजर ने ऋषभ पंत की ये फोटो शेयर कर मीम शेयर किया और लिखा कि 'आ गया कॉम्पटीटर तुम्हारी गद्दी का।' 

58

बैटिंग-बॉलिंग नहीं, तो फील्डिंग से जीता दिल
रियान पराग को इस मैच बैटिंग और बॉलिंग का मौका तो नहीं मिला, लेकिन इस खिलाड़ी ने बेहतरीन फील्डिंग से सभी का दिल जीत लिया। केकेआर की बैटिंग के दौरान उन्होंने मुस्तफिजुर की गेंद पर राहुल त्रिपाठी और क्रिस मॉरिस की गेंद पर पैट कमिंस का कैच लपका था।

68

रियान का मैदान पर बिहु डांस
पिछले साल आईपीएल के दौरान ये खिलाड़ी अपने डांस को लेकर सुर्खियों में छाया था। 11 अक्टूबर को हैदराबाद के खिलाफ राहुल तेवतिया और  रियान पराग की जोड़ी ने तूफानी बल्लेबाजी कर अपनी टीम को जीत दिलाई थी। जिसके बाद मैदान पर ही रियान हेलमेट और बल्ला छोड़कर असम का पारंपरिक बिहु डांस करने लगे, जो खूब वायरल हुआ था। बता दें कि, इस पारी में तेवतिया जहां 28 गेंदों में 45 रन बनाकर नाबाद रहे, वहीं पराग ने भी 26 गेंदों में 42 रनों की नाबाद पारी खेली थी।

78

ऐसा रहा मैच का हाल
शनिवार को वनाखेड़े में खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता ने 9 विकेट खोकर 133 रन बनाए। जिसका पीछा करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने 18वें ओवर की 5वीं गेंद पर ही लक्ष्य को हासिल कर लिया। मैच में आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी क्रिस मॉरिस ने 4 ओवर में 23 रन देकर 4 विकेट झटके। वहीं, सबसे ज्यादा रन रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने बनाए, उन्होंने 41 गेंदों में 42 रनों की नाबाद पारी खेली और अपनी टीम को दूसरी जीत दिलवाई

88

रियान पराग का अबतक आईपीएल करियर
20 साल के इस युवा खिलाड़ी ने आईपीएल में अबतक 24 मैच खेले हैं। जिसमें 17 इनिंग में उन्होंने 301 रन अपने नाम किए है। वहीं, गेंदबाजी में 24 मैचों की 13 पारियों में उन्होंने 3 विकेट चटकाए हैं।
 

Recommended Stories