शनिवार को अमरोहा में शमी के फॉर्महाउस पर दिग्गज बल्लेबाज सुरेश रैना व स्पिनर पीयूष चावला पहुंचे थे। तीनों खिलाडि़यों ने फॉर्महाउस में बने शमी के नेट पर करीब ढाई घंटे तक जमकर अभ्यास किया। शमी यहां पहले से ही अभ्यास करते नजर आ चुके हैं। शनिवार को शमी और पीयूष ने जहां बॉलिंग की वहीं रैना ने बल्लेबाजी पर हाथ आज़माएं।