वीकएंड में शमी के फॉर्महाउस पर प्रैक्टिस करने पहुंचे ये दिग्गज, रफ्तार के साथ बाउंसर से हुआ स्वागत

स्पोर्ट्स डेस्क। कोरोना वायरस की महामारी के बीच इंटरनेशनल क्रिकेट की शुरुआत हो चुकी है। इंग्लैंड और वेस्टइंडीज में दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। हालांकि भारत में अभी तक क्रिकेट ठप पड़ा है। खिलाड़ियों की ट्रेनिंग बंद है। मगर जल्दी ही दुबई में आईपीएल होने को लेकर अटकलें हैं। इस बीच खिलाड़ी व्यक्तिगत रूप से वर्कआउट और प्रैक्टिस करते नजर आ रहे हैं। इस वीकएंड टीम इंडिया के दो दिग्गज, तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के फॉर्महाउस पर प्रैक्टिस करने पहुंचे। 
 

Asianet News Hindi | Published : Jul 19, 2020 6:33 AM IST
16
वीकएंड में शमी के फॉर्महाउस पर प्रैक्टिस करने पहुंचे ये दिग्गज, रफ्तार के साथ बाउंसर से हुआ स्वागत

शनिवार को अमरोहा में शमी के फॉर्महाउस पर दिग्गज बल्लेबाज सुरेश रैना व स्पिनर पीयूष चावला पहुंचे थे। तीनों खिलाडि़यों ने फॉर्महाउस में बने शमी के नेट पर करीब ढाई घंटे तक जमकर अभ्यास किया। शमी यहां पहले से ही अभ्यास करते नजर आ चुके हैं। शनिवार को शमी और पीयूष ने जहां बॉलिंग की वहीं रैना ने बल्लेबाजी पर हाथ आज़माएं। 
 

26

प्रैक्टिस के दौरान शमी ने रैना को जबरदस्त बॉल डाली। उन्होंने बाउंसर भी पटका। सभी खिलाड़ियों ने कैच प्रैक्टिस भी किया। सुरेश रैना ने प्रैक्टिस सेशन का वीडियो सोशल मीडिया पर भी साझा किया है। प्रैक्टिस सेशन में शमी छोटे भाई और युवा क्रिकेटर मोहम्मद कैफ भी शामिल हुए। कैफ बंगाल अंडर 19 के खिलाड़ी हैं।  
 

36

खिलाड़ियों ने बारिश के बाद अभ्यास करना बंद किया और अपने-अपने घर चले गए। शमी ने लोकल मीडिया को बताया कि सभी क्रिकेट खिलाड़ी कोरोना के बाद मैदान पर आने के लिए बेताब हैं। 
 

46

मोहम्मद शमी लॉकडाउन से ही अपने गांव में हैं। इससे पहले भी उन्होंने फॉर्महाउस में प्रैक्टिस के दौरान के कई वीडियो साझा किए थे। 
 

56

इन वीडियोज़ में शमी वर्कआउट करते नजर आए थे। जबकि सुरेश रैना और दूसरे खिलाड़ी भी अपने-अपने घर पर जिम में जमकर पसीना बहा रहे हैं। 
 

66

लॉकडाउन के दौरान रैना सोशल मीडिया पर टीम इंडिया के खिलाड़ियों से बात करते भी नजर आए थे। उनकी कुछ बातचीत पर काफी चर्चा हुई। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos