इस भारतीय क्रिकेटर को इश्क में मिला ऐसा धोखा, शादी से पहले ही 2 बच्चों की मां बन चुकी थी बीवी

स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी जितना अपने खेल को लेकर चर्चा में रहे हैं उससे कहीं ज्यादा वो अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। उनकी पत्नी हसीन जहां ने उनपर कई तरह के आरोप लगाकर उनसे दूरी बना ली। हालांकि अपनी पत्नी से अलग होने के बाद शमी के करियर का ग्राफ और ऊपर चढ़ा। वे वर्ल्ड कप में हैट्रिक लेने में कामयाब हुए। इसके अलावा वनडे और टेस्ट में उन्होंने शानदार गेंदबाजी की है। क्रिकेट के मैदान में बैलेंस रहने वाले शमी की पर्सनल लाइफ क्यों इतनी इम्बैलेंस है, आइए जानते हैं।

Asianet News Hindi | Published : Sep 4, 2020 3:45 PM / Updated: Sep 16 2020, 10:19 AM IST
17
इस भारतीय क्रिकेटर को  इश्क में मिला ऐसा धोखा, शादी से पहले ही 2 बच्चों की मां बन चुकी थी बीवी

आईपीएल 2012 के दौरान कोलकाता में हसीन जहां और शमी की मुलाकात हुई थी। बाद में दोनों ने जून 2014 में शादी कर ली थी। 

27

शमी से शादी से पहले हसीन की एक और शादी हो चुकी थी लेकिन उन्होंने शमी से यह बात छुपाई। यह बात खुद शमी ने मीडिया को बताई थी।

37

साल 2002 में हसीन जहां को एक दुकानदार से प्यार हो गया था, जिसका नाम शेख सैफूद्दीन था। हसीन ने परिवार के खिलाफ जाकर सैफूद्दीन से शादी की, मगर ये शादी ज्यादा वक्त नहीं चल सकी। दोनों का साल 2010 में तलाक हो गया।

47

सैफूद्दीन से अलग होने के बाद साल 2012 में हसीन चीयरलीडर बन गई और इसी दौरान उनकी और मोहम्मद शमी की पहली मुलाकात हुई।
 

57

हसीन और सैफूद्दीन के 2 बेटियां भी हैं। जब शमी और हसीन की शादी हो रही थी तब शमी को बच्चों के बारे में पता चला था। शमी ने कहा था कि जब मुझे हसीन की बच्चियों के बारे में पता चला तो मैंने उन्हें साथ रखने की बात कही, लेकिन हसीन इसके लिए तैयार नहीं हुई। जिसके बाद से उनकी बच्चियां पापा के पास रहती हैं।

67

हसीन की इतनी बातें छुपाने के बाद भी शमी उनसे रिश्ता निभाना चाहते थे मगर 2018 में हसीन ने उनपर घरेलू हिंसा समेत मैच फिक्सिंग तक के आरोप लगाए।

77

मैच फिक्सिंग के आरोपों से फ्री होने के बाद शमी ने क्रिकेट में वापसी की। उन्होंने पिछले दो साल में 19 टेस्ट मैच खेले हैं। इस दौरान शमी ने 180 में से 70 विकेट झटक लिए। वनडे की बात करें तो उन्होंने 27 मैच इस दौरान खेलें। उन्होंने करियर के 144 विकेट में से 53 दो साल में ही ले लिए।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos