कोरोना के आगे बेबस ईरान में फंस गया इस क्रिकेटर का पिता, बेटे ने PM मोदी से लगाई हेल्प की गुहार

नई दिल्ली. कोरोना वायरस ने दुनियाभर में कहर मचा रखा है। अमेरिका से लेकर चीन तक दुनिया की सभी बड़ी अर्थव्यवस्थाएं भी इसकी चपेट में हैं और कई बड़े देशों को पूरी तरह से लॉकडाउन किया जा चुका है। भारत में कोरोना के मामले 2 हजार के पार जा चुके हैं और 14 अप्रैल तक के लिए पूरे देश को लॉकडाउन कर दिया गया है। भारत सरकार दूसरे देशों में फंसे अपने नागरिकों को भी उनके घर वापस लाने का काम कर रही है। कई देशों से भारतीय नागरिक वापस भी लौटे हैं, पर मध्यप्रदेश के एक क्रिकेटर के पिता अभी भी ईरान में फंसे हुए हैं। इस क्रिकेटर का नाम है आनंद राजन। आनंद राजन मध्यप्रदेश के लिए और IPL में भी सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेले हैं, पर उनके पिता को लाने के लिए सरकार ने अभी तक प्रयास नहीं किया है, जबकि ईरान में इस महामारी से 2800 लोगों की मौत हो चुकी है। 

Asianet News Hindi | Published : Apr 1, 2020 6:50 PM IST

110
कोरोना के आगे बेबस ईरान में फंस गया इस क्रिकेटर का पिता, बेटे ने PM मोदी से लगाई हेल्प की गुहार
आनंद राजन ने मध्यप्रदेश के लिए रणजी क्रिकेट में अपना योगदान दिया है और IPL में भी उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए क्रिकेट खेला है।
210
आनंद राजन ने साल 2011 में अपना पहला IPL मैच खेला था।
310
IPL के 8 मैचों में आनंद ने 8 विकेट अपने नाम किए हैं। गेल जैसे दिग्गजों का विकेट भी शामिल है।
410
अपने पहले मैच में आनंद ने मुंबई के खिलाफ 3 विकेट झटके थे। इसमें सचिन तेंदुलकर और पोलार्ड जैसे बल्लेबाजों के विकेट भी शामिल हैं।
510
आनंद ने अपना आखिरी IPL मैच साल 2013 में खेला था। इसके बाद किसी भी टीम ने उन्हें अपने साथ जोड़ने में रुचि नहीं दिखाई।
610
आनंद दाएं हाथ से तेज गेंदबाजी करते हैं। उन्होंने मध्यप्रदेश के लिए 40 फर्स्ट क्लास मैच और 20 लिस्ट ए मैच खेले हैं।
710
आनंद लगातार ट्विटर पर अपने पिता के लिए मदद की गुहार लगा रहे हैं, पर अभी तक इस मामले पर सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं की है।
810
उन्होंने इससे पहले भी ट्विटर के जरिए विदेश मंत्रालय से इस मामले में बात की थी, पर जवाब में उन्हें सिर्फ आश्वासन ही मिला।
910
टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज आर पी सिंह ने भी उनकी मदद करते हुए यह खबर ट्वीट की थी, जिसके बाद विदेश मंत्रालय ने इस मामले को संज्ञान में लिया था।
1010
आनंद अपने पिता को वापस लाने के लिए लगातार ट्वीट कर रहे हैं और मदद की अपील कर रहे हैं, पर उनकी मांग अभी तक पूरी नहीं हुई है।
Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos