कैसे हुई थी धोनी और साक्षी की पहली मुलाकात?
बात नवंबर-दिसंबर 2007 की है, जब धोनी और साक्षी की पहली मुकाता कोलकाता के ताज बंगाल होटल में हुई थी। इन दोनों की मुलाकात के पीछे धोनी के मैनेजर युधाजीत दत्ता का बड़ा योगदान था, जो साक्षी के भी दोस्त थे। साक्षी उस समय होटल में इंटर्नशिप कर रही थीं।