सादगी
महेंद्र सिंह धोनी की शुरुआती जिंदगी संघर्षों से भरी रही। भारतीय टीम में जगह बनाने से पहले उन्हें टिकट कलेक्टर तक की नौकरी करनी पड़ी। लेकिन जब शोहरत उनके कदमों पर आई तो उन्होंने इसको हावी नहीं होने दिया, बल्कि आज भी वह साधारण सी जिंदगी जीते हैं इसकी बानगी अभी हमें हाल ही में नजर आई थी, जब धोनी रांची में एक वैद्य के पास अपने घुटनों का इलाज करने गए थे।