वीरेन्द्र सहवाग ने अपने स्टाइल में जन्मदिन की बधाई दी। उन्होंने कहा- महेंद्र का मतलब आकाश के भगवान। निश्चित रूप से अपने बड़े प्रहार से आसमान को प्रसन्न किया जब उन्होंने दृश्य पर धमाका किया और फिर पृथ्वी पर इतने सारे लोगों का प्यार अर्जित करके पृथ्वी को भी प्रसन्न किया। Once in a generation player।