क्या है बड़ी वजह
एक विकेटकीपर को अक्सर हेलमेट को नहीं पहनने पर फील्ड पर ही जमीन पर रखना पड़ता है। एक राष्ट्रीय ध्वज देश के सम्मान का प्रतीक है, इसलिए इसे जमीन पर नहीं रखा जा सकता, कानून भी यही कहता है। धोनी भी राष्ट्रीय के सम्मान के लिए ऐसा करते थे, क्योंकि वह कप्तान के साथ विकेटकीपर भी थे और अक्सर जमीन पर हेलमेट रखकर कीपिंग किया करते थे।