आंद्रे रसेल जैसा हेयर कट
2013 में आईपीएल के दौरान धोनी एक नए लुक में सामने आए। ये कट वेस्टइंडीट के खिलाड़ी आंद्रे रसेल की तरह था। जिसे मोहाक कट कहा जाता है, इसमें दोनों तरफ किनारे के बालों को पूरी तरह शेव कर दिया जाता है, जबकि बीच में बालों को बड़ा रखा जाता है।