MS Dhoni Birthday: सचिन ने शेयर की सबसे यादगार फोटो, वीरेन्द्र सहवाग ने अपने अंदाज में दी बधाई

स्पोर्ट्स डेस्क. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी बुधवार को 40 साल के हो गए। देश के कई दिग्गज खिलाड़ियों समेत बड़े लोगों के साथ सोशल मीडिया पर फैंस उन्हें जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं। भारत के कप्तान विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर उन्हें बधाई दी है। उन्होंने धोनी के साथ 2011 विश्व कप फाइनल जीतने के बाद की एक फोटो भी शेयर की है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने पूर्व कप्तान को बधाई दी है। आइए जानते हैं कौन-कौन से खिलाड़ियों ने धोनी को जन्मदिन की बधाई दी और क्या कहा।  

Asianet News Hindi | Published : Jul 7, 2021 9:44 AM IST
18
MS Dhoni  Birthday:  सचिन ने शेयर की सबसे यादगार फोटो, वीरेन्द्र सहवाग ने अपने अंदाज में दी बधाई

वीरेन्द्र सहवाग ने अपने स्टाइल में जन्मदिन की बधाई दी। उन्होंने कहा- महेंद्र का मतलब आकाश के भगवान। निश्चित रूप से अपने बड़े प्रहार से आसमान को प्रसन्न किया जब उन्होंने दृश्य पर धमाका किया और फिर पृथ्वी पर इतने सारे लोगों का प्यार अर्जित करके पृथ्वी को भी प्रसन्न किया।  Once in a generation player। 

28

क्रिकेटर उमेश यादव ने कहा- सबसे महान में से एक को जन्मदिन मुबारक हो। कई लोगों के लिए प्रेरणा। एक अच्छा है माही भाई।

38


युजेन्द्र चहल ने ट्वीट कर कहा- यह एक ऐसा एहसास है जो हमेशा मेरे आसपास रहेगा... लिजेंड को सलाम। जन्मदिन मुबारक हो माही भाई।

48


हार्दिक पांड्या ने ट्वीट कर कहा- मेरे हमेशा के लिए प्यार और मेरे सबसे बड़े दोस्त, जन्मदिन मुबारक हो माही भाई। केवल तुम्हारे लिए प्यार।

58

मोहम्मद कैफ ने कहा- दादा ने हम युवाओं को सिखाया कि कैसे जीतना है और धोनी ने इसे अपनी आदत बना ली। दो महान लीडर के जन्म एक दिन के अंतराल में आता है। भारतीय क्रिकेट को आकार देने वाले को जन्मदिन की बधाई।

68

ईशांत शर्मा ने कहा- माही भाई आपको जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई। एक कप्तान में एक महान दोस्त। आशा है कि आपके पास सबसे अच्छा दिन और आगे एक अच्छा वर्ष होगा। 

78

सचिन तेंदुलकर ने 2011 विश्वकप फाइनल जीतने की फोटो शेयर करते हुए लिखा- एक सहयोगी, कप्तान और दोस्त! जन्मदिन मुबारक हो माही। आपको खुशी और अच्छे स्वास्थ्य से भरा एक शानदार वर्ष की शुभकामनाएं।

88

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने 2011  विश्वकप फाइनल मैच की तस्वीर शेयर करते हुए महेन्द्र सिंह धोनी को जन्मदिन की बधाई दी। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos