सुशांत सिंह राजपूत ने महेंद्र सिंह धोनी की बायोपिक में काम किया था। उन्होंने कैप्टन कूल को जानने उनके साथ काफी समय बिताया। ऐसे में वो जीवा के भी काफी करीब हो गए थे। जीवा भी सुशांत से एकदम घुलमुल गईं। सुशांत की जीवा को लाड़-दुलार करके काफी सारी तस्वीरें और वीडियो वायरल होते रहे हैं।