युवी ने बहन और दोस्त की शादी की ऐसे की भविष्यवाणी
युवराज एक जन्मदिन पर रोहित शर्मा ने उन्हें नास्त्रेदमस बताते हुए विश किया था। इसके साथ उन्होंने एक खुलासा भी कर दिया। दरअसल युवराज ने काफी पहले ही रोहित से कहा था कि उनकी शादी रितिका से होगी। रोहित ने बर्थडे विश करते हुए लिखा था, 'हैपी बर्थडे युवराज, मेरे नास्त्रेदमस, जिसने 9 साल पहले ही बता दिया था कि मैं रितिका से शादी करुंगा।'