सीएसके को मिला नया लीडर ! पूर्व कोच संजय बांगर का बयान- इस विदेशी खिलाड़ी को मिल सकती है टीम की कमान

स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) ने आईपीएल के दौरान टीम की कप्तानी से हटने के संकेत दे दिए थे। उनके इस ऐलान के बाद अब नए कप्तान को लेकर एक नाम सामने आया है। भारत के पूर्व बल्लेबाजी कोच संजय बांगर का मानना ​​है कि एमएस धोनी इंडियन प्रीमियर लीग 2021 में चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी दक्षिण अफ्रीका के स्टार फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) को सौंप सकते हैं। दरअसल आईपीएल 2020 में सीएसके के कमजोर प्रदर्शन के बाद कई जगह टीम की आलोचना हुई थी, कई लोगों ने एमएस धोनी की कप्तानी पर भी सवाल उठाए थे। अब ये बात लगभग तय मानी जा रही है कि 2021 के आईपीएल में धोनी टीम की कप्तानी नहीं करेंगे।

Asianet News Hindi | Published : Nov 14, 2020 8:00 AM IST

17
सीएसके को मिला नया लीडर ! पूर्व कोच संजय बांगर का बयान- इस विदेशी खिलाड़ी को मिल सकती है टीम की कमान

दुबई में इस साल हुए आईपीएल के 13वें सीजन में चैन्नई सुपर किंग्स के खराब प्रदर्शन के बाद अब आईपीएल 2021 के लिए टीम में बड़े बदलाव किए जाएंगे।

27

सीरीज के दौरान जब चैन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) का सफर खत्म हो गया था, तब ही टीम के कप्तान एमएस धोनी ने कई मुद्दों पर खुलकर अपनी बात रखी। इस दौरान उन्होंने सीएसके की कप्तानी छोड़ने के भी संकेत दिए थे।

37

उसके बाद से लगातार कयास लगाए जा रहे हैं कि टीम का अगला कप्तान कौन होगा , जो धोनी की तरह टीम को संभाल सकें ? अब इसे लेकर पूर्व भारतीय बल्‍लेबाजी कोच संजय बांगर ने बड़ा बयान दिया है।

47

बांगर ने कहा कि धोनी अगले सीजन के लिए फाफ डू प्‍लेसी को सीएसके की कप्‍तानी दे सकते हैं। हालांकि धोनी सीजन में जरूर खेलते हुए नजर आएंगे लेकिन बतौर खिलाड़ी।

57

बांगर का कहना है कि सीएसके के पास फाफ डू प्‍लेसी के अलावा कप्‍तानी के लिए और कोई विकल्‍प नहीं है। उन्होंने कहा कि "जहां तक ​​मैं समझ सकता हूं, मुझे लगता है कि एमएस धोनी अगले साल कप्तान नहीं हो सकते हैं और एक खिलाड़ी के रूप में खेल सकते हैं और फाफ डु प्लेसिस के हाथों में टीम की कमान सौंप सकते हैं।" 

67

बता दें कि डू प्‍लेसी साउथ अफ्रीका के अनुभवी खिलाड़ी हैं। ऐसे में अगर उनके हाथों में सीएसके की कप्तानी आएंगी, तो वो इसे सही दिशा में ले जाएंगे।

 


 

77

वैसे भी इस बार CSK ने आईपीएल के 14 मैचों में से 6 में ही जीत दर्ज की थी। ये सीएसके का अब तक की सबसे खराब आईपीएल सीजन रहा है। इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ जब वे लीग के प्लेऑफ में जगह नहीं बना सके। 

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos