बीच समुंदर और रात के अंधेरे में दुबई में इस तरह बीते थे लव बर्ड्स के दिन, याद कर चहल-धनाश्री ने शेयर की फोटो

Published : Nov 14, 2020, 08:04 AM ISTUpdated : Nov 14, 2020, 08:09 AM IST

स्पोर्ट्स डेस्क : आईपीएल 2020 खत्म होने के बाद फैंस अब इंडिया-ऑस्ट्रेलिया सीरीज का इंतजार कर रहे हैं। 27 नवंबर से शुरू होने वाले मैच के लिए इंडियन प्लेयर्स सिडनी पहुंच चुके हैं। टीम इंडिया के यंग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) भी टीम के साथ सिडनी में ही हैं। उनके जाने के बाद उनकी होने वाली बीवी उनके साथ बिताए पलों को याद कर अपना समय काट रही हैं। दरअसल, धनाश्री बीते एक महीने से चहल के साथ दुबई में ही थी, ऐसे में उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की है, जिसे देखकर फैंस भी कह रहे हैं कि 'लगता है चहल के बिना आपका मन नहीं लग रहा'। वहीं, चहल ने भी ऐसी ही तस्वीर अपने पेज पर शेयर की है।

PREV
19
बीच समुंदर और रात के अंधेरे में दुबई में इस तरह बीते थे लव बर्ड्स के दिन, याद कर चहल-धनाश्री ने शेयर की फोटो

आईपीएल के लगभग आधे सीजन में अपनी मंगेतर के साथ रहने वाले युजवेंद्र चहल इंडियन प्लेयर्स के साथ ऑस्ट्रेलिया में हैं। 2 महीने चलने वाली इस सीरीज में चहल अपनी टीम के साथ वहीं रहेंगे।

29

ऐसे में धनाश्री वर्मा (Dhanashree Verma) को अपने होने वाले पति के जाने के बाद ही उनकी याद सताने लगी। सोशल मीडिया पर धनाश्री ने अपनी फोटो शेयर की है, जिसमें वह चहल के साथ बिताई पलों को याद कर रही हैं।

39

वहीं, युजवेंद्र चहल ने भी इन तस्वीरों को शेयर करते हुए धनाश्री को मिस किया और लिखा कि 'मेरा घर और रोमांच एक ही फोटो में'।

49

सिडनी पहुंचने के बाद भी चहल ने अपने होटल रूम से ऑस्ट्रेलिया की वादियों का एक वीडियो अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया। बता दें कि अभी इंडियन प्लेयर अपने क्वारंटीन पीरियड में हैं, हालांकि इस दौरान वह अपनी प्रैक्टिस जारी रख सकते हैं।

59

धनाश्री ने भी अपने होने वाले पति की साथ ऐसी ही तस्वीर शेयर की है और लिखा कि 'जीवनभर का रोमांच'। दोनों की इन तस्वीरों को फैंस भी खूब पसंद कर रहे हैं और लाइक्स और कमेंट दे रहे हैं।

69

वहीं एक यूजर ने उनके दिल की बात पढ़ ली और धनाश्री की फोटो पर कमेंट किया कि 'लगता है चहल के बिना आपका मन नहीं लग रहा'। वहीं, कुछ यूजर्स ने दोनों की जोड़ी को परफेक्ट बताया।

79

बता दें कि 17 अक्टूबर से 10 नवंबर तक ये कपल दुबई में एक साथ था। कभी धनाश्री चहल को सपोर्ट करने स्टेडियम में जाती, तो कभी बीच पर दोनों की रोमांटिक तस्वीरें वायरल होती थी।

89

दोनों की सगाई को भी 3 महीने का समय हो चुका है। लॉकडाउन के दौरान ही दोनों ने 8 अगस्त को सगाई की थी। उसके बाद चहल दुबई के लिए रवाना हो गए थे। हालांकि यहां पीछे-पीछे उनकी मंगेतर पहुंच गई थी और दोनों ने काफी अच्छा टाइम एक-दूसरे के साथ बिताया था।

99

अब चहल 27 नवंबर से शुरू हो रही इंडिया-ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए सिडनी मे हैं। इस दौरे पर वनडे और टी-20 सीरीज 27 नवंबर से आठ दिसंबर के बीच सिडनी और कैनबरा में खेली जाएगी। इसके बाद टेस्ट सीरीज की शुरुआत एडिलेड में 17 दिसंबर से डे नाइट टेस्ट मैच से होगी। चहल वनडे और टी20 सीरीज का हिस्सा हैं।

Recommended Stories