कार्तिक की वाइफ के साथ बदतमीजी
अक्सर हमने देखा है, कि खिलाड़ियों को सपोर्ट करने उनकी पत्नियां स्टेडियम में आती हैं। लेकिन कई बार उनके साथ लोग बदतमीजी भी कर देते हैं। कुछ ऐसा ही हुआ था, इंडियन स्पिनर मुरली कार्तिक की वाइफ श्वेता कार्तिक के साथ। हाल ही में, रविचंद्रन अश्विन के यूट्यूब शो 'डीआरएस विथ ऐश' में मुरली कार्तिक ने उस घटना के बारे में बताया, जब उनकी वाइफ को बेइज्जत होकर मैदान छोड़कर जाना पड़ा। इतना ही नहीं दर्शक उनके पीछे ड्रेसिंग रूम तक चले गए थे।