आखिर क्यों बीच खेल में अपने पति का मैच छोड़कर भाग गई थी इस खिलाड़ी की वाइफ, 9 साल बाद किया खुलासा

स्पोर्ट्स डेस्क : भारत में क्रिकेट की दीवानगी किस कदर लोगों के दिल और दिमाग पर छाई रहती है, ये हम सब जानते हैं। लेकिन कई बार फैंस, खिलाड़ी या उनके परिवार के साथ कुछ ऐसा कर देते है, जिससे उन्हें काफी शर्मिंदा होना पड़ता है। कुछ ऐसा ही हुआ था भारतीय टीम के स्पिनर मुरली कार्तिक (Murali Kartik) के साथ। जिनकी वाइफ को फैंस ने इस तरह धमकाया था, कि उन्हें मैदान छोड़कर भागना पड़ा। 9 साल बाद इस खिलाड़ी ने खुलासा किया, कि आखिर क्यों साल 2012 में एक काउंटी मैच के दौरान उनकी पत्नी को स्टेडियम से भागना पड़ा था। 

Asianet News Hindi | Published : May 25, 2021 9:58 AM
18
आखिर क्यों बीच खेल में अपने पति का मैच छोड़कर भाग गई थी इस खिलाड़ी की वाइफ, 9 साल बाद किया खुलासा

कार्तिक की वाइफ के साथ बदतमीजी
अक्सर हमने देखा है, कि खिलाड़ियों को सपोर्ट करने उनकी पत्नियां स्टेडियम में आती हैं। लेकिन कई बार उनके साथ लोग बदतमीजी भी कर देते हैं। कुछ ऐसा ही हुआ था, इंडियन स्पिनर मुरली कार्तिक की वाइफ श्वेता कार्तिक के साथ। हाल ही में, रविचंद्रन अश्विन के यूट्यूब शो 'डीआरएस विथ ऐश' में मुरली कार्तिक ने उस घटना के बारे में बताया, जब उनकी वाइफ को बेइज्जत होकर मैदान छोड़कर जाना पड़ा। इतना ही नहीं दर्शक उनके पीछे ड्रेसिंग रूम तक चले गए थे।

28

2012 की घटना
दरअसल, साल 2012 में एक काउंटी मैच के दौरान उनका समरसेट के बल्लेबाज एलेक्स बैरो को मांकडिंग करना (नॉन-स्ट्राइक छोर पर रन आउट करना) दर्शकों को इतना नागवार गुजरा कि, उन्होंने स्टैंड्स में बैठी उनकी पत्नी श्वेता को बुरी तरह से धमकाया था और मजाक उड़ाया था। इस घटना से उनकी पत्नी बहुत डर गई थी।

38

अश्विन को बताई सच्चाई
बता दें कि, रविचंद्रन अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर मुरली कार्तिक से इस घटना को लेकर सवाल किया, जिसपर उन्होंने बताया कि मैंने मांकड़ करने से पहले बल्लेबाज को तीन बार चेतावनी दी थी लेकिन इस बारे में कोई बात नहीं करता। सब गेंदबाज को ही गलत कहते है और यदि मुझे किसी टीम के सभी बल्लेबाजों को इस प्रकार आउट करना होगा, तो मैं जरुर करुंगा। उन्होंने बताया कि, जैसे ही मैंने बल्लेबाज को मांकड़ रनआउट किया वैसे ही मैदान पर बैठे दर्शकों ने मेरे खिलाफ हूटिंग करना शुरू कर दिया और वो लोग ड्रेसिंग रूम तक आ पहुंचे थे।

48

समरसेट टीम छोड़ने पर फैंस थे नाराज
बता दें , कि 2012 में कार्तिक सर्रे टीम का हिस्सा थे। इससे पहले वह 3 साल तक समरसेट के लिए क्रिकेट खेला करते थे। उन्होंने बताया कि,  मेरा सर्रे में जाने से वह बहुत नाराज थे। उन्होंने मेरे खिलाफ बहुत से आरोप लगाये, जिसमें एक ये भी था कि मेरी पत्नी को शहरी जीवन बेहद पसंद है। इसलिए मैंने सर्रे जाने का फैसला लिया। 

58

मांकड़ क्या है
मांकड़ (mankad) क्रिकेट का ही एक रूल है, जिसमें नॉन स्‍ट्राइकर एंड पर खड़ा व्यक्ति अगर बॉल डालने से पहल ही क्रीज से बाहर है तो गेंदबाज उसे रन-आउट किया जा सकता है। यह कोशिश सफल हो या नहीं, वह गेंद ओवर का हिस्‍सा नहीं मानी जाती है। नियम यह भी है कि अगर गेंदबाज नॉन-स्‍ट्राइकर को रन-आउट करने की कोशिश में असफल रहता है तो अंपायर को जल्‍द से जल्‍द ‘डेड बॉल’ होने का इशारा कर देना चाहिए। बता दें कि पहली बार वीनू मांकड़ ने 1947 में इसी तरीके से ऑस्ट्रेलिया के बिल ब्राउन को आउट किया था।

 

 

68

2019 में अश्विन ने किया था इसका इस्तेमाल
आईपीएल 2019 में किंग्स इलेवन पंजाब की कप्तानी कर रहे स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज जोस बटलर को इसी तरह नॉन-स्ट्राइकर छोर पर आउट किया था। जब यह बल्लेबाज गेंद फेंके जाने से पहले क्रीज से बाहर चला गया था।

78

ऐसा रहा मुरली कार्तिक का क्रिकेट करियर
भारत के बाएं हाथ के स्पिनर मुरली कार्तिक ने भारत के लिए 8 टेस्ट, 37 वनडे और 1 टी20 मैच खेला है, जिसमें उन्होंने टेस्ट में 24 और वनडे में 37 अपने नाम किए है। वहीं, टी20 में 1 भी विकेट नहीं लिया। 2007 में क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद वह अब कमेंटेटर की भूमिका निभाते हैं।

88

कौन हैं मुरली कार्तिक की वाइफ
मुरली कार्तिक की पत्नी श्वेता (Shweta Kartik) सिंगापुर एयरलाइंस में एयरहोस्टेस के रूप में काम करती थी, लेकिन 2003 में शादी के बाद उन्होंने ये जॉब छोड़ दी थी। बता दें कि, श्वेता और कार्तिक एक ही स्कूल में पढ़ते थे और श्वेता उनसे एक क्लास सीनियर थीं।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos