पति की तरह बल्ला थामे नजर आईं हार्दिक की वाइफ, इस तरह लगाए चौके-छक्के

स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक (Natasha Stankovic) शादी के बाद पहली बार साथ में किसी क्रिकेट टूर पर गए हैं। इस समय दोनों चैन्नई के लीला पैलेस में हैं। इस दौरान हार्दिक ने अपनी पत्नी का एक वीडियो इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया जिसमें वह कमरे के अंदर हाथ में बल्ला लिए बैटिंग करते हुई नजर आ रही हैं। पंड्या ने इस वीडियो को नताशा को भी टैग किया है। आइए आपको भी दिखाते हैं कि किस तरह हार्दिक की बॉल पर नताशा चौके-छक्के मार रही हैं।

Asianet News Hindi | Published : Feb 2, 2021 8:49 AM IST
17
पति की तरह बल्ला थामे नजर आईं हार्दिक की वाइफ, इस तरह लगाए चौके-छक्के

लगभग 1 साल के बाद ऐसा वक्त दोबारा आया है जब भारत में किसी इंटरनेशनल सीरीज की शुरुआत होने वाली है। भारत और इंग्लैंड के बीच 5 फरवरी को खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच की तैयारियां जोरो-शोरों से चल रही हैं। लेकिन ये क्या क्रिकेटर्स के साथ उनकी पत्नी भी बल्लेबाजी करने लगी? 

27

दरअसल, भारतीय टीम की नेट प्रैक्टिस मंगलवार से ही शुरू हुई है। इससे पहले सभी खिलाड़ी अपने परिवार के साथ होटल रूम में क्वारंटीन थे। इस दौरान भारतीय टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या अपने वाइफ के साथ ही क्रिकेट खेलते दिखें।

37

हार्दिक ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उनकी वाइफ नताशा स्टेनकोविक बिलकुल अपने पति की तरह बल्लेबाजी करती नजर आ रही हैं। इस छोटे से वीडियो में नताशा प्रोफेशनल क्रिकेटर की तरह बल्ले को पकड़े बैटिंग का स्टांस लेती हुई दिख रही हैं। हार्दिक ने इस वीडियो के कैप्शन में तीन हंसते हुए इमोजी भा बनाएं हैं।

47

इस वीडियो को नताशा ने भी अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया है। ब्लैक कलर की लूज टीशर्ट- लोवर पहने उनका ये अंदाज फैंस को भी काफी पसंद आ रहा है।

57

बता दें कि हार्दिक 5 फरवरी से शुरू होने वाली भारत-इंग्लैंड सीरीज के लिए पहले दो टेस्ट मैच में भारतीय टीम का हिस्सा है। ये दोनों मैच चैन्नई में खेले जाएंगे। इस दौरान पहली बार वो अपने परिवार के साथ किसी दौरे पर गए हैं।

67

हार्दिक और नताशा के साथ उनका 6 महीने का बेटा भी इस दौरे पर आया हुआ हैं। छोटू पंड्या ने हाल ही में अपने पेरेंट्स के साथ एक प्राइवेट जेट में अपनी पहली फ्लाइट का आनंद लिया। इस दौरान हार्दिक और नताशा ने बेटे के साथ अपनी फोटो शेयर की।

77

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान हार्दिक वनडे और टी20 का हिस्सा थे। टी20 सीरीज में शानदार बल्लेबाजी के लिए उन्हें मैन ऑफ द सीरीज भी चुना गया था। लेकिन वह टेस्ट मैच नहीं खेल पाए थे।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos