क्रिकेट के इतिहास में इन बॉलर्स की गेंदों पर कोई बल्‍लेबाज नहीं जड़ सका कभी छक्‍का

स्पोर्ट डेस्क. No Batsman Hit Six On These Bowlers  क्‍या ऐसा संभव है कि किसी गेंदबाज ने अपनी गेंद पर एक भी छक्‍का न खाया हो। ये आपको हैरानी भरा लग सकता है। मगर क्रिकेट इतिहास में ऐसे गेंदबाज हैं, जिनका लंबा टेस्‍ट करियर होने के बावजूद उनकी गेंदों पर एक भी छक्‍का नहीं पड़ा। हम आपको ऐसे ही कुछ धुरंधार गेंदबाजों के बारे में बता रहे हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Jul 28, 2020 11:42 AM IST
16
क्रिकेट के इतिहास में इन बॉलर्स की गेंदों पर कोई बल्‍लेबाज नहीं जड़ सका कभी छक्‍का

इश लिस्ट में पाक खिलाड़ियों के नाम भी शामिल हैं हालांकि एक भी भारतीय बॉलर का नाम नहीं है। ये खिलाड़ी अपनी अदभुत बॉलिंग के कारण चर्चा में रहे।

26

1976 से 1989 तक पाकिस्‍तान की तरफ से खेलने वाले मुदस्‍सर नजर ने  76 टेस्ट और 112 वनडे मैच खेले। यही नहीं टेस्ट की बात करें तो उन्होंने बतौर गेंदबाज 5867 गेंदे फेंकी, लेकिन कोई बल्लेबाज उन्हें एक छक्का भी नहीं जड़ सका।

36

इंग्‍लैंड के स्टार गेंदबाज डेरेक प्रिंगल को कौन भूल सकता है। केन्‍या में जन्‍में डेरेन ने अपने करियर की शुरुआत तो बतौर बल्‍लेबाज की थी, मगर उन्‍होंने मध्‍यम गति के गेंदबाज के रूप में भी अपनी पहचान बना ली। उन्‍होंने इंग्‍लैंड की तरफ से 30 टेस्‍ट मैच खेले। डेरेन ने 5 हजार 287 गेंद फेंकी और 70 विकेट हासिल किए।

46

पाकिस्‍तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्‍मद हुसैन को 1952- 1953 भारत दौरे पर पहचान मिली थी। हुसैन ने पाकिस्‍तान के लिए 27 टेस्‍ट मैच खेले। उन्‍होंने इस दौरान 5910 गेंद फेंकी और 68 विकेट लिए। उन्‍होंने भी अपने करियर में कभी छक्‍का नहीं खाया।

56

ऑस्‍ट्रेलिया की तरफ से 55 टेस्‍ट मैच खेलने वाले कीथ मिलर ने अपने करियर के दौरान 170 विकेट हासिल किए। उन्‍होंने इस दौरान 10 हजार 461 गेंद फेंकी, मगर एक भी ऐसी गेंद नहीं फेंकी, जिस पर कोई बल्‍लेबाज छक्‍का लगा पाए। 

66

पूर्व ऑस्‍ट्रेलियाई खिलाड़ी नील हेवक ने 1963 में ऑस्‍ट्रेलिया के लिए डेब्‍यू किया था और 27 टेस्‍ट मैच खेले। उन्‍होंने 145 प्रथम श्रेणी मैच खेले थे। इस दौरान उन्‍होंने 6 हजार 987 गेंद फेंकी और उनकी गेंदों पर भी कोई बल्‍लेबाज छक्‍का नहीं लगा पाया।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos