प्लंकेट के मुताबिक, वो जहां बैठे थे वहीं टीवी स्क्रीन लगा था। जिस पर गेंदों की रफ्तार 96, 97, 96 मील प्रति घंटे देख सकते थे। प्लंकेट ने कहा, "बैटिंग कर रहे एशले जाइल्स के स्टंप्स बिखर गए और इसके बाद मैं एक ऐसे आदमी (अख्तर) के सामने जा रहा था, जो 90 मील प्रति घंटे की रफ्तार से बॉल डाल रहा था।"