आज से 20 साल पहले क्रिकेट के भगवान ने किया था ये कारनामा, 2018 में कोहली निकले उनसे आगे

स्पोर्ट्स डेस्क : क्रिकेट के इतिहास में हर दिन खास होता है, किसी दिन कोई रिकॉर्ड बनता है, तो किसी दिन कोई रिकॉर्ड टूटता है। 31 मार्च को दिन क्रिकेट के भगवान के लिए बहुत खास है। सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar)ने आज ही के दिन 31 मार्च 2001 को वनडे इंटरनेशल क्रिकेट (ODI) में अपने 10 हजार रन पूरे किए थे। वह इस मुकाम पर पहुंचने वाले पहले बल्लेबाज थे, तो चलिए आज आपको बताते हैं, इस दिन के इतिहास के बारे में...

Asianet News Hindi | Published : Mar 31, 2021 6:45 AM IST
17
आज से 20 साल पहले क्रिकेट के भगवान ने किया था ये कारनामा, 2018 में कोहली निकले उनसे आगे

भारतीय क्रिकेट में जब भी हम किसी दिग्गज खिलाड़ी का जिक्र करते हैं, तो सबसे पहले जहन में एक ही नाम आता है, मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर । सचिन एक ऐसे महान क्रिकेटर हैं, जिन्होंने कई ऐसे रिकॉर्ड्स अपने नाम किए, उन्हीं में से एक है वनडे में सबसे पहले 10 हजार रन पूरे करने का।

27

दिन था 31 मार्च 2001, जगह थी इंदौर का नेहरू स्टेडियम, जहां मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने वो कारनाम करके दिखाया, जो उस समय तक क्रिकेट के इतिहास में किसी खिलाड़ी ने नहीं किया था।

37

ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच खेले गए तीसरे वनडे मैच में भारत पहले बल्लेबाजी करने उतरी, जिसमें तेंदुलकर ने 139 रन बनाए थे वहीं वीवीएस लक्ष्मण ने 88 गेंदों पर 83 रनों की पारी खेली थी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत ने 8 विकेट पर 299 रन बनाए थे। वहीं जवाब में ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 181 रन पर आउट हो गई थी।

47

इस पारी के 18वें ओवर में शेन वॉर्न की आखिरी गेंद पर सचिन ने अपना 10 हजार वां रन बनाया था। ऐसा करने वाले वह दुनिया के पहले बल्लेबाज बने थे।

57

सचिन के बाद 14 बल्लेबाजों ने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में 10 हजार या उससे ज्यादा रन बनाए हैं। हालांकि सचिन सबसे कम पारियों में 10 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं।

67

24 अक्टूबर 2018 को मास्टर ब्लास्टर का ये रिकॉर्ड तोड़ा था भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने। जिन्होंने सचिन से कम पारियों में अपने 10  हजार रन पूरे किए थे। बता दें कि सचिन ने 259 पारियों में 10 हजार रन बनाए थे वहीं कोहली ने सिर्फ 205 पारियों में 10 हजार बनाए थे।

77

बता दें कि, सचिन ने भारत के लिए 200 टेस्ट और 463 वनडे मैच खेले हैं। उनके नाम अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर 100 शतक हैं। वनडे में उन्होंने 18,426 रन और टेस्ट में 15,921 रन बनाए है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos