Photos: वायरल हो रहा पाकिस्तानी क्रिकेटर का वेडिंग फोटोशूट, शादी के जोड़े में बैट थामे नजर आईं खूबसूरत खिलाड़ी

स्पोर्ट्स डेस्क : शादी-ब्याह एक ऐसी चीज है जिसे हर कोई यादगार बनाना चाहता है और इसके लिए लोग नए-नए एक्सपेरिमेंट भी करते रहते हैं। कुछ इसी तरह से महिला पाकिस्तानी क्रिकेटर (Pakistani cricketer) कायनात इम्तियाज (kaynat Imtiaz) ने अपनी शादी में किया। दरअसल, अपने प्री वेडिंग फोटोशूट (wedding photoshoot) के दौरान कायनात बल्ला और बॉल थामे नजर आईं और शादी के जोड़े में ही जमकर क्रिकेट खेला। उनकी फोटोज तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिनमें कायनात वाकई बेहद खूबसूरत लग रही है और तो और उनका स्टाइल भी बहुत धांसू है। आइए आपको भी दिखाते हैं इस पाकिस्तानी क्रिकेटर की यह तस्वीरें...

Asianet News Hindi | Published : May 18, 2022 2:49 AM IST
17
Photos: वायरल हो रहा पाकिस्तानी क्रिकेटर का वेडिंग फोटोशूट, शादी के जोड़े में बैट थामे नजर आईं खूबसूरत खिलाड़ी

पाकिस्तानी क्रिकेटर कायनात इम्तियाज ने सोमवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी प्री वेडिंग शूट की कुछ तस्वीरें शेयर किए हैं जो तेजी से वायरल हो रही है।

27

इन तस्वीरों में कायनात लाल रंग का शादी का जोड़ा पहने नजर आ रही है। साथ ही इन तस्वीरों में वह बैट-बॉल पकड़ी काफी स्टाइलिश भी लग रही है। उनका यह स्वैग फैंस को बेहद पसंद आ रहा है।

37

कायनात इम्तियाज की शादी यूं तो 30 मार्च 2022 को मोहम्मद वकार उद्दीन से हो गई थी। लेकिन अब उन्होंने अपनी शादी की तस्वीरें शेयर की है।
 

47

बता दें कि कायनात इम्तियाज एक पाकिस्तानी ऑलराउंडर है। उन्होंने 2010 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 मुकाबले से अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था। इसके बाद 2011 में आयरलैंड के खिलाफ उन्होंने वनडे डेब्यू किया।

57

कायनात के अब तक के क्रिकेट करियर की बात की जाए तो उन्होंने पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के लिए 15 वनडे इंटरनेशनल खेले हैं, जिसमें उनके नाम 128 है। वहीं 15 टी20 मैच में उन्होंने 120 रन बनाए है।

67

अपनी शादी की तस्वीरों में कायनात बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं। सिर्फ कायनात ही नहीं बल्कि उनकी मां भी बेहद खूबसूरत है। अब इस तस्वीर में ही देख लीजिए कि किस तरह से मां बेटी पोज देती नजर आ रही हैं।

77

बता दें कि कायनात की मां अंपायरिंग करती हैं। जनवरी 2020 में त्रिकोणीय नेशनल टी-20 टूर्नामेंट में कायनात कराची की टीम से खेल रहीं थीं तो उसी मुकाबले में उनकी मां सलीमा अंपायरिंग कर रही थीं। 

ये भी पढ़ें : IPL 2022, PBKS vs DC: प्लेऑफ की रेस में दिल्ली ने फंसाया, पंजाब किंग्स को हराकर टॉप 4 में बनाई जगह

हाय गर्मी ! गर्मी को 10 गुना बढ़ा देगी इस खिलाड़ी की ये शर्टलेस तस्वीर, बाप तो बाप बेटा भी लग रहा धांसू

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos