स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज पार्थिव पटेल (Parthiv Patel) ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है। बुधवार को ट्विटर पर उन्होंने इसकी घोषणा की। पार्थिव ने महज 17 साल की उम्र में अपना अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया था। अपने क्रिकेट करियर में उन्होंने 25 टेस्ट, 38 एकदिवसीय और दो ट्वेंटी -20 इंटरनेशल मैच भी खेले हैं। आइए आज हम आपको बताते हैं कि बेहतरीन खेल के बाद भी वह धोनी-कोहली या अन्य फेमस प्लेयर जैसी पहचान क्यों नहीं बना पाए।