पार्थिव पटेलः बेहतरीन खेल के बावजूद धोनी-कोहली सी नहीं बना पाया पहचान, क्रिकेट के हर फॉर्मेट से लिए संन्यास

स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज पार्थिव पटेल (Parthiv Patel) ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है। बुधवार को ट्विटर पर उन्होंने इसकी घोषणा की। पार्थिव ने महज 17 साल की उम्र में अपना अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया था। अपने क्रिकेट करियर में उन्होंने 25 टेस्ट, 38 एकदिवसीय और दो ट्वेंटी -20 इंटरनेशल मैच भी खेले हैं। आइए आज हम आपको बताते हैं कि बेहतरीन खेल के बाद भी वह धोनी-कोहली या अन्य फेमस प्लेयर जैसी पहचान क्यों नहीं बना पाए।

Asianet News Hindi | Published : Dec 9, 2020 12:50 PM / Updated: Dec 09 2020, 12:52 PM IST
19
पार्थिव पटेलः बेहतरीन खेल के बावजूद धोनी-कोहली सी नहीं बना पाया पहचान, क्रिकेट के हर फॉर्मेट से लिए संन्यास

9 दिसंबर भारत के लिए 17 साल की उम्र में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने वाले पार्थिव पटेल ने 9 दिसंबर 2020 को ही क्रिकेट को अलविदा कह दिया। उन्हें क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है।

29

ट्वीट कर उन्होंने लिखा कि 'आज मैं क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर रहा हूं और इसी के साथ मेरा 18 साल लंबा करियर समाप्त हो रहा है। मैं कई लोगों का आभार व्यक्त करना चाहता हूं। बीसीसीआई ने मुझ पर बहुत ज्यादा विश्वास जताया और 17 साल के एक लड़के को टीम इंडिया के लिए खेलने का मौका मिला।'

39

बता दें कि पार्थिव ने ट्विटर पर एक लेटर पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने पूर्व कप्तान और बीसीसीआई के मौजूदा अध्यक्ष सौरभ गांगुली का भी शुक्रिया अदा किया। पार्थिव ने सौरभ गांगुली की कप्तानी में ही भारतीय क्रिकेट में डेब्यू किया था।

49

पार्थिव पटेल का पूरा नाम पार्थिव अजय पटेल हैं। 9 मार्च 1985 को गुजरात के अहमदाबाद में जन्में पार्थिव को शुरुआत से ही खेल में दिसचस्पी थी। काफी छोट कद के पार्थिव एक बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं और कई बार धोनी की जगह उन्होंने टीम में विकेटकीपर का काम भी किया है।

59

पार्थिव के क्रिकेट करियर की बात करें तो, उन्होंने अपने बल्ले से कुल 1696 रन बनाए है, जिसमें टेस्ट क्रिकेट में 934 रन शामिल हैं । वनडे क्रिकेट में उन्होंने चार अर्धशतक के साथ 736 रन बनाए हैं। वहीं, बतौर विकेटकीपर उन्होंने 62 कैच लपके और 10 स्टम्पिंग की।

69

वह क्रिकेट इतिहास में भारत की तरफ से डेब्यू करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी हैं। लेकिन कई बार उन्हें अपने खराब प्रदर्शन के चलते टीम से बाहर भी रहना पड़ा। उन्होंने महेंद्र सिंह की कप्तानी में एक भी टेस्ट मैच नहीं खेला था।

79

2004 में टीम से बाहर रहने के बाद 8 अगस्त 2008 में श्रीलंका के खिलाफ पार्थिव पटेल की टीम में वापसी हुई। हालांकि इस सीरीज में भी वह केवल 14 रन बना पाए। इस मैच के बाद पार्थिव को फैंस ने निशाने पर ले लिया था।

89

आईपीएल में भी पार्थिव ने कई टीमों के लिए खेला है। जिसमें चेन्नई सुपरकिंग्स, कोच्चि टस्कर्स केरल, डेक्कन चार्जर्स, सनराइजर्स हैदराबाद, आरसीबी, राजस्थान, इंडिया ग्रीन, मुंबई इंडियंस जैसी टीमें शामिल हैं।

99

2008 में पार्थिव ने अपनी बचपन की दोस्त अवनी जावेरी से शादी की थी। दोनों की एक बेटी वनिका भी है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos