पीयूष चावला बर्थडे स्पेशल : जब पति के सामने शाहरुख ने लगाया था पीयूष की वाइफ को गले, ऐसा था रिएक्शन

स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय क्रिकेट टीम और आईपीएल में केकेआर के शानदार लेग स्पिनर पीयूष चावला (piyush chawla) 24 दिसंबर को अपना 32वां जन्मदिन मना रहे हैं। पीयूष की गिनती भारत के बेहतरीन बॉलर्स में की जाती है। उन्होंने 17 साल की उम्र में क्रिकेट में डेब्यू किया था। उन्हें देखकर अधिकतक लोग कहते थे कि भारतीय क्रिकेट को उसका अगला अनिल कुंबले मिल गया है। अपने खेल के साथ ही पीयूष अपनी लव लाइफ को लेकर भी फेमस रह चुके हैं, जब उन्हें अपनी पडोसन से ही प्यार हो गया था। दरअसल, पीयूष की वाइफ अनुभूति चौहान (Anubhuti Chauhan) उनकी पडोसी थी। वे काफी खूबसूरत हैं। शादी के बाद आईपीएल के दौरान भी उन्हें कई बार देखा गया, केकेआर के ओनर शाहरुख के साथ भी उनकी तस्वीर चर्चा में रही थी।

Asianet News Hindi | Published : Dec 24, 2020 10:35 AM IST
18
पीयूष चावला बर्थडे स्पेशल : जब पति के सामने शाहरुख ने लगाया था पीयूष की वाइफ को गले, ऐसा था रिएक्शन

24 दिसंबर 1988 को उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जन्में पीयूष चावला उस वक्त सुर्खियों में आए थे, जब 2005-06 के चैलेंजर ट्रॉफी में उन्होंने सचिन तेंदुलकर को अपनी गुगली पर बोल्ड किया था। फिर उसके बाद धोनी और युवराज जैसे धुरंधरों को भी उन्होंने चलता कर दिया था।

28

हालांकि भारतीय टीम में उन्हें ज्यादा खेलने का मौका नहीं मिला उन्होंने अब तक 3 टेस्ट, 25 वनडे और 7 टी20 मैच खेले हैं। हालांकि भारत के लिए वह 4 वर्ल्ड का हिस्सा रहे थे। उन्होंने 2006 में अंडर-19 वर्ल्ड कप, 2007 और 2010 में T20 वर्ल्ड कप और 2011 का वनडे वर्ल्ड कप खेला था।

38

पीयूष के खेल के साथ-साथ उनकी लव लाइफ भी काफी दिलचस्प रही हैं। उन्होंने जिस लड़की से शादी की है वह लड़की बचपन से उनकी पडोसी थी और दोनों काफी अच्छे दोस्त भी थे।

48

एक समय ऐसा था जब पीयूष अनुभूति के प्यार में पागल हो गए और जिस जिम में अनुभूति जाती थी पीयूष ने भी उसी जिम को ज्वाइन कर लिया। एक दिन मौका देखकर पीयूष ने अनुभूति को शादी के लिए प्रपोज कर दिया जिसे अनुभूति ने स्वीकार किया।

58

अनुभूति सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहती हैं। अपने पति और बेटे के साथ अक्सर वो अपनी फोटोज शेयर करती है।

 

 

68

साल 2013 में पीयूष और अनुभूति शादी के बंधन में बंधे। पीयूष की पत्‍नी अनुभूति सिंह के पिता मेरठ के सीएमओ रह चुके हैं। वहीं, वह खुद भी एमबीए इन एचआर हैं।

78

इतना ही नहीं पीयूष की वाइफ बहुत सुंदर हैं। आईपीएल के दौरान उन्हें कई बार पीयूष की टीम केकेआर को सपोर्ट करते देखा गया था। टीम के ओनर शाहरुख के साथ भी उनकी फोटो शेयर की गई थी, जब शाहरुख पीयूष के सामने अनुभूति से गले मिल रहे थे। 2 नवंबर को शाहरुख के बर्थडे पर पीयूष की वाइफ ने ये थ्रोबैक फोटो शेयर कर उन्हें विश किया था।

88

पीयूष चावला की बात की जाए तो वो सचिन तेंडुलकर के बाद टेस्ट में डेब्यू करने वाले सबसे यंग इंडियन क्रिकेटर हैं। बॉलिंग के साथ ही वह शानदार बल्लेबाजी भी करते हैं। उन्होंने 2013 के काउंटी चैंपियनशिप में 9 नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए शानदार शतक लगाया था। इतना ही नहीं KKR के लिए खेलते हुए चावला IPL में 100 विकेट ले चुके हैं।

 

 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos