प्रेग्नेंसी के आखिरी महीने में इनके साथ स्पॉट हुई मम्मी अनुष्का, पति के ना रहने पर ये लोग रख रहे हैं ख्याल

स्पोर्ट्स डेस्क : बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) अपनी प्रेग्नेंसी के लास्ट फेज को खूब एंजॉय कर रही हैं। वह सोशल मीडिया पर बेबी बंप वाली अपनी कई तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। हाल में होने वाली मम्मी को मुंबई की सड़कों पर स्पॉट किया गया। दरअसल, गुरुवार को अनुष्का शर्मा को उनके पिता के साथ देखा गया। हमेशा की तरह वह बेहद ही खूबसूरत दिख रही थी। उनके नवें महीने में उनके पति विराट कोहली (virat kohli) फिलहाल उनके साथ नहीं है। ऐसे में अनुष्का के पापा उनका ख्याल रख रहे हैं।

Asianet News Hindi | Published : Dec 18, 2020 12:08 PM
17
प्रेग्नेंसी के आखिरी महीने में इनके साथ स्पॉट हुई मम्मी अनुष्का, पति के ना रहने पर ये लोग रख रहे हैं ख्याल

अनुष्का शर्मा को गुरुवार को मुंबई में उनके पिता के साथ देखा गया। इस दौरान उन्होंने लॉन्ग वाइट ड्रेस पहनी हुई थी और उसे साथ डेनिम जैकेट और वाइट शूज पहने रखे थे।

27

बता दें कि विराट कोहली के साथ दुबई में पूरे आईपीएल सीजन रहने के बाद अब अनुष्का अपने पति से दूर हैं। जहां विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हैं, वहीं अनुष्का मुंबई में हैं।

37

ऐसे में अकेले में उन्हें तकलीफ न हो, इसलिए उनके पिता अजय कुमार शर्मा (Ajay Kumar Sharma) उनका पूरा ध्यान रख रहे हैं। बेटी को डॉक्टर के पास ले जाने से लेकर वह उसके के लिए हर जरूरी काम भी कर रहे हैं।

47

कोरोनाकाल में अनुष्का अपने बच्चे के साथ-साथ अपनी सेहत का भी पूरा ध्यान रख रही है। इन तस्वीरों में वह पूरे टाइम मास्क पहनी नजर आईं। उनके साथ मौजूद ड्राइवर और उनके पापा ने भी मास्क पहन रखा था।

57

अपनी फैमली के साथ-साथ अनुष्का अपने काम को लेकर भी काफी डेडिकेटेड हैं। उन्होंने एक न्यूज एजेंसी से बातचीत के दौरान बताया कि वह डिलिवरी के 4 महीने बाद फिर से अपना काम शुरू कर देंगी। उन्होंने कहा, 'बच्चे को जन्म देने के बाद मैं वापस शूटिंग पर लौटूंगी। मैं एक ऐसी व्यवस्था बनाने की कोशिश करूंगी, जिसमें काम, बच्चे और परिवार के बीच बैलेंस बना रहे हैं। मैं जितना हो सकेगा, उतने लंबे समय तक काम करना चाहूंगी क्योंकि एक्टिंग से मुझे वास्तव में खुशी मिलती है।' 

67

बता दें कि आजकल सोशल मीडिया पर अनुष्का की कई तस्वीरें वायरल हो रही है। कभी अपने बेबी बंप के साथ शूट करते हुए, तो कभी अपने पिता के साथ टाइम स्पेंड करते हुए। उनकी हर एक फोटो पर लाखों लोग अपना प्यार लुटाते हैं।

77

फैंस को भी जल्द ही विरुष्का के घर नन्हें मेहमान के आने का इंतजार है। बता दें कि विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के साथ पहला टेस्ट मैच खेलने के बाद अपनी वाइफ के पास इंडिया लौट आएंगे। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान कोहली ने कहा था कि वो किसी भी कीमत पर अपने पिता बनने के पल को मिस नहीं करना चाहते हैं।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos