जन्मदिन पर राहुल को याद आया करण जौहर का शो, बोले रैपिड फायर से आज भी डरता हूं

नई दिल्ली. टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज लोकेश राहुल ने 18 अप्रैल को अपना 28वां जन्मदिन मनाया। लॉकडाउन के चलते उनका यह जन्मदिन बहुत खास नहीं रहा और कहीं भी जाकर अफने दोस्तों के साथ पार्टी नहीं कर सके। इस दौरान उसके साथी खिलाड़ी मयंक अग्रवाल ने उन्हें कॉफी विथ करण का वह एपिसोड याद दिला दिया और सालों बाद राहुल फिर से सहम गए। इस शो में हार्दिक पंड्या और लोकेश राहुल ने महिलाओं के ऊपर अभद्र टिप्पणी की थी और उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया था। हालांकि कुछ समय बाद दोनों खिलाड़ियों को भारत के लिए खेलने की अनुमति मिल गई थी। इसके बाद से राहुल ने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है और भारतीय टीम में अपनी जगह पक्की कर ली है। हार्दिक भी टीम के स्टार खिलाड़ियों में शामिल हो चुके हैं और लगातार सुर्खियों में बने रहते हैं। 
 

Asianet News Hindi | Published : Apr 19, 2020 10:22 AM IST
110
जन्मदिन पर राहुल को याद आया करण जौहर का शो, बोले रैपिड फायर से आज भी डरता हूं

काफी विथ करण में राहुल और पंड्या ने रैपिड फायर राउंड के दौरान ही महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी की थी। 
 

210

इस शो के आने के बाद राहुल और हार्दिक को लगातार परेशानियों का सामना करना पड़ा था, पर करण जौहर को कोई परेशानी नहीं हुई थी। 
 

310

इस घटना के बाद करण जौहर का यह शो और भी पॉपुलर हो गया था। 
 

410

टेस्ट मैच से अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत करने वाले राहुल ने अब वनडे और T-20 टीम में अपनी जगह पक्की कर ली है। राहुल ओपनिंग करने के साथ साथ मिडिल ऑर्डर में भी खेलते हैं। 
 

510

 पिछली सीरीज में उन्होंने विकेटकीपर की भूमिका भी शानदार तरीके से निभाई थी, जिसके बाद पंत को बाहर बैठना पड़ा था। 
 

610

वनडे और T-20 में शानदार प्रदर्शन के बावजूद राहुल को भारत की टेस्ट टीम में जगह नहीं मिली थी। इसके बाद कई दिगग्जों ने भारतीय चयनकर्ताओं पर सवाल भी खड़े किए थे। 
 

710

कॉफी विथ करण वाली घटना के बाद दोनों खिलाड़ी काफी आगे आ चुके हैं। 

810

हार्दिक पंड्या ने बॉलीवुड एक्ट्रेस नताशा स्टोनकोविक के साथ सगाई कर ली है। 
 

910

लोकेश राहुल और आथिया शेट्टी के बीच भी अफेयर की खबरें हैं और जल्द ही इस बात की पुष्टि भी हो सकती है। 
 

1010

राहुल को उनके जन्मदिन पर आथिया के पिता सुनील शेट्टी ने भी जन्मदिन की शुभकामनाएं दी थी, जिसके बाद आथिया और राहुल के बीच अफेयर की खबरों को और हवा मिली है। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos