2 बेटियों का प्राउड फादर है ये खिलाड़ी, इस तरह अपनी बचपन की दोस्त को ही दिल दिया

स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) 17 सितंबर को अपना 35वां जन्मदिन मना रहे हैं। उनकी गिनती दुनिया के दिग्गज खिलाड़ियों में होती है। अश्विन टेस्ट फॉर्मेट में सबसे तेज 300 विकेट लेने वाले खिलाड़ी हैं। शांत स्वभाव वाला ये खिलाड़ी पर्सनल लाइफ में भी बहुत ही सरल स्वभाव का हैं। उनके करियर और रिकॉर्ड के बारे में तो आप सभी जानते होंगे, लेकिन आज हम आपको बताते हैं, इस खिलाड़ी की पर्सनल जिंदगी के बारे में...

Asianet News Hindi | Published : Sep 17, 2021 5:44 AM IST

18
2 बेटियों का प्राउड फादर है ये खिलाड़ी, इस तरह अपनी बचपन की दोस्त को ही दिल दिया

रविचंद्रन अश्विन का जन्म 17 सितंबर 1986 को मद्रास (अब चेन्नई) में हुआ था। टेनिस बॉल क्रिकेट खेलते-खेलते इस दिग्गज गेंदबाज ने 2011 में भारतीय क्रिकेट टीम में जगह बनाई और आज वह भारत के सबसे सफल गेंदबाजों में से एक है।

28

अश्विन की लव स्टोरी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है। बचपन में ही उनके दिल में प्यार के फूल खिलने लगे थे। प्रीति (Prithi Narayanan) से उनकी मुलाकत स्कूल के दौरान हुई थी। दोनों के बीच इतनी अच्छी बॉडिंग थी, कि उन्होंने एक ही कॉलेज में एडमिशन लिया। चेन्नई के एसएसएन कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से अश्विन और प्रीति ने बीटेक किया है।

38

जवानी के दिनों में दोनों को अपने प्यार को अहसास हुआ और धीरे-धीरे उनका रिश्ता और गहरा होता गया। दोनों के परिवार वाले भी एक-दूसरे को काफी अच्छी तरह से जानते थे, इसलिए उनकी शादी में भी कोई अड़चन नहीं आई। 

48

हालांकि, अश्विन और प्रीति की लाइफ में उस समय दिक्कत आई, जब दोनों को अलग रहना पड़ा, लेकिन उन्होंने समझदारी दिखाई और एक-दूसरे की ताकत बने रहें। क्रिकेट के चलते लंबे समय तक अश्विन को प्रीति से दूर रहना पड़ा, पर इससे प्रीति और अश्विन का एक-दूसरे के प्रति प्यार कम नहीं हुआ।

58

इसके बाद 13 नवंबर 2011 को एक-दूसरे से शादी की। पारंपरिक तमिल रीति-रिवाजों के अनुसार अश्विन और प्रीति की शादी हुई। शादी करने के बाद अश्विन ने मैरिड लाइफ को इन्जॉय करने के लिए क्रिकेट से एक छोटा ब्रेक लिया।

68

अश्विन और प्रीति इस समय दो बेटी के माता-पिता हैं। इस कपल के घर 2015 में एक बेटी का जन्म हुआ। अश्विन और प्रीति ने अपनी पहली बेटी का नाम अखिरा रखा। फिर 21 दिसंबर 2016 को उनके घर दूसरी बेटी का जन्म हुआ। जिसका नाम आध्या अश्विन है।

78

प्रीति अक्सर अश्विन को स्टेडियम में चीयर करने आती है। वह काफी समय तक लंदन में उनके साथ थी। अब वह आईपीएल के दूसरे चरण के लिए भी अपने पति के साथ यूएई में मौजूद हैं।

88

अश्विन के क्रिकेट करियर की बात की जाए, तो उन्होंने 79 टेस्ट मैचों में 413 विकेट लिए हैं और उनके नाम 30 बार पारी में 5 विकेट और 7 बार 10 विकेट दर्ज हैं। इसके अलावा 111 वनडे में उन्होंने 150 और 46 टी20 मैच में 52 विकेट उन्होंने चटकाए है। 

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos