वहीं, आईपीएल में विराट कोहली ने अपनी टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 2016 में उपविजेता स्थान तक पहुंचाया। हालांकि, उनकी टीम आजतक आईपीएल का खिताब नहीं जीत पाई है। कोहली ने आरसीबी के लिए 132 मैचों में कप्तानी की, जिसमें उन्हें 60 में जीत मिली और 65 मैचों में हार का सामना करना पड़ा।