दरअसल, 2012 में महज 23 साल की उम्र में जड्डू तीन तिहरे शतक (300 रन से ज्यादा) लगाने वाले पहले भारतीय बन गए। उनके इस रिकॉर्ड के बाद उन्हें सब 'सर' कहकर पुकारने लगे। उनकी बड़ी बहन ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि जडेजा बहुत शर्मीले हैं, जब धोनी और अन्य लोग उन्हें 'सर' कहते हैं तो वो असहज महसूस करते हैं।