भारत में रवींद्र जडेजा बने 21वीं सदी के सबसे मूल्यवान टेस्ट खिलाड़ी, 2 साल से कर रहे हैं कमाल का प्रदर्शन

स्पोर्ट्स डेस्क। इंडियन ऑलराउंडर प्लेयर रवींद्र जडेजा को विजडन ने भारत के 21वीं सदी के सबसे मूल्यवान क्रिकेटर के रूप में नामित किया है। 31 साल के रवींद्र जडेजा हमेशा ही प्रभावशाली गेंदबाज रहे हैं। लेकिन, पिछले दो साल में उनकी बल्लेबाजी में भी कमाल का सुधार हुआ, जो इंटरनेशनल लेवल पर भी देखने को मिला। बता दें कि श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन 97.3 एमवीपी के साथ पहले स्थान पर रहे। यानी विजडन के मुताबिक, पूरी दुनिया में मुथैया मुरलीधरन 21 वीं सदी में टेस्ट क्रिकेट में सबसे मूल्यवान क्रिकेटर के तौर पर पहले स्थान पर रहे, जबकि जडेजा को दूसरा स्थान मिला। वहीं, भारतीय खिलाड़ी के तौर पर वो टेस्ट क्रिकेट में भारत में 21वीं सदी के सबसे मूल्यवान क्रिकेटर बने। 
 

Asianet News Hindi | Published : Jul 1, 2020 5:22 AM IST / Updated: Jul 01 2020, 10:53 AM IST
15
भारत में रवींद्र जडेजा बने 21वीं सदी के सबसे मूल्यवान टेस्ट खिलाड़ी, 2 साल से कर रहे हैं कमाल का प्रदर्शन


पिछले साल वो टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेजी से 200 विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बने थे। उन्होंने 44 टेस्ट मैचों में ये कमाल किया था। इस मामले में पहले स्थान पर आर अश्विन हैं और उन्होंने 37 टेस्ट मैचों में 200 विकेट का आंकड़ा छूआ था। 

25


जडेजा के प्रदर्शन का विश्लेषण करने के लिए, विजडन ने क्रिकेट में एक विस्तृत विश्लेषण उपकरण क्रिकविज का उपयोग किया। रविंद्र जड़ेजा ने एक एमवीपी रेटिंग बनाई और सांख्यिकीय मॉडल का उपयोग करते हुए एक खेल पर एक खिलाड़ी के प्रभाव को स्थान दिया।

35


31 साल के जडेजा का गेंदबाजी औसत 24.62 का है, जो शेन वॉर्न से काफी अच्छा है, जबकि उनका बल्लेबाजी औसत 35.26 का है। टेस्ट क्रिकेट में उनका औसत बल्लेबाजी व गेंदबाजी में दूसरे नंबर पर है, जिन्होंने 1000 से ज्यादा रन और 150 विकेट लिए हैं। 

45


जड़ेजा ने 49 टेस्ट में 5.36 की औसत से 1869 रन 14 अर्धशतक की मदद से बनाए हैं। इसमें एक शतक भी शामिल है, जो उन्होंने 2018 में वेस्टइंडीज के खिलाफ लगाया था। वहीं उनके नाम पर 213 विकेट दर्ज है, जिसमें उन्होंने आठ बार चार विकेट, नौ बार पांच विकेट और एक बार 10 विकेट लेने का कमाल किया है।

55

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने उन्हें हमेशा ही बल्लेबाजी में उपर प्रमोट किया जिससे कि वो टीम के रन रेट को बढ़ा सकें। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos