रिहाना के ट्वीट पर क्रिकेटर्स का पलटवार, कोहली ने कहा- हम सब साथ हैं, तो सचिन ने विदेशियों को दिया करारा जवाब

स्पोर्ट्स डेस्क : हॉलीवुड पॉप स्टार रिहाना (Rihanna), ग्रेटा थनबर्ग (Greta Thunberg) समेत दुनियाभर की कई सेलिब्रिटीज के किसान आंदोलन का समर्थन करने पर भारत की मशहूर हस्तियों ने करारा जवाब दिया है। इन हस्तियों में भारतीय क्रिकेटर्स भी शामिल हैं। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने भी इसपर अपनी राय रखी। बता दें कि, पॉप स्टार ने सबसे पहले ट्वीट करके लिखा था, 'हम इस बारे में क्यों नहीं बात कर रहे हैं? हैशटैग फार्मर प्रोटेस्ट।' इस ट्वीट के बाद ट्विटर पर वे काफी समय तक ट्रेंड भी करती रहीं। इसके बाद, खेल जगत की हस्तियों ने बिना नाम लिए उन्हें खूब सुनाया। तो चलिए आपको उन खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं, जिन्होंने इन विदेशी हस्तियों को करारा जवाब दिया है...

Asianet News Hindi | Published : Feb 4, 2021 2:38 AM IST
19
रिहाना के ट्वीट पर क्रिकेटर्स का पलटवार, कोहली ने कहा- हम सब साथ हैं, तो सचिन ने विदेशियों को दिया करारा जवाब

विराट कोहली
इंडियन क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने ट्वीट कर लिखा कि 'असहमति के इस समय हम सभी एकजुट रहें।  किसान हमारे देश का एक अभिन्न हिस्सा हैं। मुझे यकीन है कि सभी पक्षों के बीच एक सौहार्दपूर्ण समाधान निकल आएगा। इससे सभी मिलकर आगे बढ़ें।'

29

सचिन तेंदुलकर
वहीं, पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने अपने ट्वीट में #IndiaTogether और #IndiaAgainstPropaganda का इस्तेमाल करते हुए लिखा कि 'भारत की संप्रभुता से समझौता नहीं किया जा सकता है। बाहरी ताकतें दर्शक हो सकती हैं लेकिन प्रतिभागी नहीं। भारतीय लोग भारत को जानते हैं और उन्हें ही भारत के लिए फैसला लेना चाहिए। आइए एक राष्ट्र के रूप में एकजुट रहें।'

39

रवि शास्त्री 
टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री ने लिखा कि 'कृषि भारतीय आर्थिक प्रणाली की मशीनरी का एक बहुत महत्वपूर्ण हिस्सा है। किसान किसी भी देश के पारिस्थितिकी तंत्र की रीढ़ हैं। यह एक आंतरिक मामला है जो मुझे यकीन है कि बातचीत के माध्यम से हल किया जाएगा। जय हिन्द!' उन्होंने #IndiaStandsTogether और #IndiaAgainstPropaganda का इस्तेमाल किया।

49

अनिल कुंबले
पूर्व क्रिकेटर अनिल कुंबले (Anil Kumble) ने भी ट्वीट कर लिखा कि 'दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के रूप में भारत अपने आंतरिक मुद्दों को सौहार्दपूर्ण तरीके से सुलझाने में सक्षम है।'

59

अजिंक्य रहाणे
रहाणे (Ajinkya Rahane) ने ट्वीट कर लिखा कि 'कोई समस्या नहीं है जिसे हल नहीं किया जा सकता है अगर हम एक साथ खड़े हों। आइए एकजुट रहें और अपने आंतरिक मुद्दों को सुलझाने की दिशा में काम करें।' 

69

सुरेश रैना
पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना (Suresh Raina) ने भी इस पर नाराजगी जाहिर की और विदेशी हस्तियों को किसान आंदोलन पर किसी तरह के कॉमेंट नहीं करने की सलाह दी। ट्वीट कर उन्होंने लिखा कि 'हम एक देश के रूप में आज के मुद्दों को हल करने के लिए लगे हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि हम एक विभाजन बनाते हैं या बाहरी ताकतों से परेशान हो जाते हैं। सब कुछ सौहार्दपूर्ण और निष्पक्ष बातचीत के जरिए हल किया जा सकता है।'

79

रोहित शर्मा
भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ( Rohit Sharma) ने इस मुद्दे पर लिखा कि 'भारत हमेशा मजबूत हुआ है जब हम सभी एक साथ खड़े हैं और इसका समाधान निकालना समय की जरूरत है। हमारे किसान हमारे देश की भलाई में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं और मुझे यकीन है कि हर कोई एक समाधान खोजने के लिए अपनी भूमिका निभाएगा।' इसके साथ ही उन्होंने #IndiaTogether का भी इस्तेमाल किया।

89

शिखर धवन
रोहित शर्मा के पार्टनर और भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने लिखा कि 'हमारे महान राष्ट्र को लाभ पहुंचाने वाले समाधान तक पहुंचना अभी बहुत महत्वपूर्ण है। आइए एक साथ खड़े हों और एक बेहतर और उज्जवल भविष्य की दिशा में आगे बढ़ें। #IndiaTogether #IndiaAgainstPropaganda।'

99

बता दें कि भारत में चल रहे किसान आंदोलन को लेकर पॉप स्टार रिहाना, पर्यावरण एक्टिविस्ट ग्रेटा थनबर्ग ने समर्थन किया था। एडल्ट स्टार मिया खलीफा ने भी इस मसले पर ट्वीट किया था। वहीं, कमला हैरिस की भांजी मीना हैरिस ने भी किसान आंदोलन को लेकर कमेंट किया था।
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos