इस सवाल पर रोहित हंसते हुए कहते हैं यह जानकारी मेरी वाइफ ने आपको दी है। फिर वह सफाई देते हुए कहते हैं- हां, यह 100 फिसदी सच है (फिर तीनों हंसने लगते हैं)। लॉकडाउन में घर पर रहने पर इस बारे में बातें हुईं। वह मुझे सुबह बताती हैं यह सामान खत्म हो गया है, वह सामान खत्म हो गया है.. मैं कहता ठीक है मंगवा देता हूं।