खुलासा; हिटमैन रोहित शर्मा की इन दो बुरी आदतों से परेशान हैं पत्नी रितिका, बोलें सुधार लूंगा

नई दिल्ली.  कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से क्रिकेट भी बंद है और सभी खिलाड़ी घरों में फैमिली के साथ रह रहे हैं। ये एक लंबी छुट्टी है जो उन्हें मिली है। इस बीच खिलाड़ी लगातार सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं और चैट शो में अपनी निजी जिंदगी के राज खोल रहे हैं। इस बीच टीम इंडिया के लिमिटेड ओवरों के उपकप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बारे में भी दो आदतों का पता चला है। इसका खुलासा टीम इंडिया के टेस्ट ओपनर मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) ने रितिका सजदेह (Ritika Sajdeh) से मिली जानकारी के बाद किया। Open Nets with Mayank शो के दौरान होस्ट मयंक ने जब उनसे जवाब मांगा तो उन्होंने सफाई देते हुए दोनों बुरी आदतों को छोड़ने का वादा किया।

 

इतना ही नहीं रोहित ने ये भी बताया कि वनडे में लगाए गए दोहरे शतक पर उनकी पत्नी रितिका क्यों रोने लगी थीं? 

Asianet News Hindi | Published : Jun 7, 2020 8:10 AM IST
17
खुलासा; हिटमैन रोहित शर्मा की इन दो बुरी आदतों से परेशान हैं पत्नी रितिका, बोलें सुधार लूंगा

इस चैट में मयंक अग्रवाल और रोहित शर्मा के अलावा शिखर धवन (Shikhar Dhawan) भी शामिल थे। मयंक ने हिटमैन से पूछा- आपकी वाइफ रितिका सजदेह को लॉकडाउन के दौरान आपकी एक आदत के बारे में पता चला है। 

27

उनकी शिकायत है कि वह जब भी आपसे कुछ कहती हैं तो ऐसा लगता है कि आप उन्हें सुन रहे हैं, लेकिन ऐसा होता नहीं है। आप कुछ और ही सोच रहे होते हैं। इस पर शिखर भी मजे लेते हुए कहते हैं- लेकिन उनका दिमाग तो बंद है (तीनों हंसने लगते हैं)।

37

इस सवाल पर रोहित हंसते हुए कहते हैं यह जानकारी मेरी वाइफ ने आपको दी है। फिर वह सफाई देते हुए कहते हैं- हां, यह 100 फिसदी सच है (फिर तीनों हंसने लगते हैं)। लॉकडाउन में घर पर रहने पर इस बारे में बातें हुईं। वह मुझे सुबह बताती हैं यह सामान खत्म हो गया है, वह सामान खत्म हो गया है.. मैं कहता ठीक है मंगवा देता हूं। 

47

रितिका को लगता है कि मैंने मंगवा दिए होंगे। शाम को जब रितिक ऑर्डर के बारे में पूछती हैं तो मैं उनसे फिर वापस पूछता हूं कि क्या ऑर्डर करना था?'

57

मयंक का एक और सवाल रोहित की आदत से था, जिसने रितिका को परेशान कर रखा है। मयंक सवाल दागते हैं- क्या आपको नाखून चबाने की बुरी आदत है।

67

रोहित इस सवाल का भी हां में जवाब देते हैं। वह कहते हैं- हां, यह आदत बचपन की है। हालांकि, मैंने काफी कंट्रोल पा लिया है, लेकिन अब मैं इसे पूरी तरह छोड़ दूंगा।

77

इस दौरान अपने वनडे में लगाए गए दोहरे शतक पर वाइफ को रोने के बारे में भी बात की। उन्होंने बताया- यह मेरी खास पारी थी क्योंकि वह दिन हमारी शादी की सालगिरह (13 दिसंबर 2017) का दिन था और मैं उसे इससे बेहतर गिफ्ट नहीं दे सकता था। जब 196 के व्यक्तिगत स्कोर पर मैंने डाइव लगाई तो उसने (रितिका) ने सोचा की मेरी बाजू चोटिल हो गई है। इसी कारण रितिका की आंखें छलक आई थीं।
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos