धोनी-कोहली को मिले सम्मान के बाद रोहित शर्मा ने कही ये बात, इस तरह फैंस ने दिया रिएक्शन

स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को उनके शानदार रिकॉर्ड के लिए ICC ने उन्हें प्लेयर ऑफ द डेकेड अवॉर्ड (best cricketer of the decade) से नवाजा है। इसके अलावा भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को स्पिरिट ऑफ क्रिकेट अवॉर्ड ऑफ द डेकेड के लिए चुना गया। कोहली-धोनी को मिले सम्मान के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें बधाई देने का सिलसिला जारी  है। इसी बीच टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा ने भी दोनों के इस अचिवमेंट की सरहाना की है। आइए आपको बताते हैं रोहित शर्मा ने दोनों की फोटो पर क्या कमेंट किया, जिसपर फैंस ने उनके कमेंट को ही हजारों लाइक दे दिए।

Asianet News Hindi | Published : Dec 29, 2020 5:14 AM IST

16
धोनी-कोहली को मिले सम्मान के बाद रोहित शर्मा ने कही ये बात, इस तरह फैंस ने दिया रिएक्शन

हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने विराट कोहली को सर गारफील्ड सोबर्स मेल क्रिकेटर ऑफ द डेकेड और वनडे प्लेयर ऑफ द डेकेड अवॉर्ड से नवाजा गया। दरअसल, इस साल आईसीसीसी ने क्रिकेट अवॉर्ड्स के विजेताओं के नामों का ऐलान किया, जिसमें कोहली ने बाजी मारी है।

26

कोहली को मिली शानदार सफलता के बाद उन्हें बधाई देने का सिलसिला जारी है। भारत के उपकप्तान रहे रोहित ने आईसीसी पुरस्कारों में बड़ी जीत के लिए कोहली की सराहना की। उन्होंने विराट की फोटो पर कमेंट कर लिखा- 'बड़ी उपलब्धि' साथ ही बधाई देते हुए ताली बजाने वाले इमोजी भी पोस्ट की है। रोहित के इस कमेंट को ही 10 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं।
(फोटो सोर्स- ट्विटर )

36

बता दें कि इस अवॉर्ड के लिए कोहली का मुकाबला रोहित शर्मा के साथ ही टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी, श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा, श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा, ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क और साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज एबी डिविलियर्स से था।

46

विराट के अलावा भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को स्पिरिट ऑफ क्रिकेट अवॉर्ड ऑफ द डेकेड के लिए चुना गया। धोनी ने 2011 में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के दौरान इयान बेल के रन आउट होने के बावजूद उन्हें मैदान पर वापस बुलाया था, इसी कारण उन्हें स्पिरिट ऑफ क्रिकेट अवॉर्ड के लिए चुना। 

56

रोहित शर्मा ने एमएस धोनी को आईसीसी अवॉर्ड जीतने पर बधाई दी। उन्होंने आईसीसीसी की तरफ से किए ट्वीट पर कमेंट कर लिखा- 'हैट्स ऑफ'। बता दें कि धोनी एक ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्हें सभी लोग बेहद सम्मान देते हैं। रोहित की तरफ से किए गए कमेंट पर 8 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक और लगभग 300 लोगों ने कमेंट किया है।
(फोटो सोर्स- ट्विटर )

66

रोहित शर्मा इस वक्त ऑस्ट्रेलिया में अपने क्वारंटीन पीरियड में हैं। वह 7 जनवरी को होने वाले टेस्ट मैच में भारतीय टीम का हिस्सा होंगे। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos