मैच ना खेल पाने के साथ ही इन खिलाड़ियों के लिए एक और परेशानी भी सामने आ गई है। दरअसल, नवलदीप नाम के जिस फैन ने उनकी फोटो शेयर की, उसने बिना खिलाडियों को बताए उनका रेस्त्रां बिल भी भर दिया था। करीब 7 हजार रुपए के इस बिल की फोटो उसने सोशल मीडिया पर डाली। लेकिन इसमें मौजूद आइटम्स से हड़कंप मच गया।