सचिन से लेकर युवराज तक ने Nurses को किया इस तरह सलाम, कहा- आप स्वास्थ्य प्रणाली की रीढ़ की हड्डी

स्पोर्ट्स डेस्क: दुनियाभर की नर्सों को सम्मानित करने के लिए 12 मई को अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस (Nurses Day 2021) मनाया गया। कोरोनाकाल में जिस तरह से सिस्टर्स अपने घर परिवार को भूलकर अंजान लोगों की सेवा कर रही हैं, उससे हर कोई उनके के लिए सम्मान की भावना प्रकट कर रहा है। इस मौके पर इंडियन क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों ने भी उन्हें नमन किया। सचिन से लेकर युवराज सिंह ने तक भारत की नर्सों के लिए ट्वीट किया और उनके काम, निष्ठा और बलिदान की तारीफ की। आइए आपको दिखाते हैं, किसने क्या लिखा.

Asianet News Hindi | Published : May 13, 2021 8:13 AM
16
सचिन से लेकर युवराज तक ने Nurses को किया इस तरह सलाम, कहा- आप स्वास्थ्य प्रणाली की रीढ़ की हड्डी

सचिन तेंदुलकर
नर्सेस डे के मौके पर दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने लिखा कि "चुपचाप मानवता की सेवा करना। रातों की नींद हराम करना, देखभाल और चिंता हमारे लिए तब रुक जाती है जब हम ठीक नहीं होते हैं। कोरोना महामारी ने हमें पहले से कहीं अधिक उनके मूल्य को पहचान दिया है। आप हमारे लिए जो कुछ भी करते हैं उसके लिए आभारी हैं। Happy #InternationalNursesDay." बता दें कि सचिन को पिछले महीने ही कोरोना के चलते अस्पताल में भर्ती किया गया था, जहां नर्सों और डॉक्टरों ने उनकी खूब सेवा की थी और वो जल्द ही ठीक होकर आ गए थे।

26

युवराज सिंह
युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने ट्विटर पर लिखा, "सभी नर्सों और स्वास्थ्य कर्मियों के प्रति आभार व्यक्त करने के लिए शब्द पर्याप्त नहीं हैं, जो इस महामारी से लड़ रहे हैं। धन्यवाद।"

36

दिनेश कार्तिक
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के पूर्व कप्तान दिनेश कार्तिक (Dinesh Kartik) ने कहा, "मान्यता की कोई भी राशि हमारे नर्सों को धन्यवाद देने के लिए पर्याप्त नहीं होगी कि उन्होंने क्या किया है और क्या कर रही हैं। #InternationalNursesDay."

46

मनोज तिवारी
भारतीय क्रिकेटर मनोज तिवारी (Manoj Tiwary) ने ट्विटर के जरिए लिखा कि हैप्पी इंटरनेशनल नर्सेस डे 2021! महामारी के दौरान और उससे आगे समाज के प्रति आपके बलिदान के लिए आप सभी को एक बड़ा सलाम! #nursestrong #InternationalNursesDay # COVID19 #ThanksHealthHeroes, 

56

वीवीएस लक्ष्मण
पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) ने नर्सेंस को हमारी स्वास्थ्य प्रणाली की रीढ़ की हड्डी बताते हुए कहा कि मैं नर्सिंग बिरादरी को उनकी सभी देखभाल, करुणा और जीवनरक्षक प्रयासों के लिए धन्यवाद देता हूं। 
 

66

CSK ने किया सलाम
तीन बार के आईपीएल चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने भी Nurse Day पर अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर नर्सेस के लिए सम्मान प्रकट किया और लिखा  "घड़ी टिकती है, लेकिन आपकी देखभाल कभी बंद नहीं होती है। जान बचाने के लिए धन्यवाद! #InternationalNurseDay"।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos