साइना का जन्म 17 मार्च 1990 को हरियाणा के हिसार में हुआ था। 31 साल की साइना ने 2012 में लंदन ओलिंपिक में महिला सिंगल्स का ब्रॉन्ज मेडल जीता था। उनके नाम वर्ल्ड चैंपियनशिप का सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल है। वहीं, कॉमनवेल्थ गेम्स में तीन गोल्ड, एक सिल्वर और एक ब्रॉन्ज मेडल भी उनके नाम है।