शादी के बाद अपना पहला जन्मदिन मना रहीं मिसेज बुमराह, पति संग फोटो शेयर कर लिखी दिल की बात

Published : May 06, 2021, 08:17 AM ISTUpdated : May 06, 2021, 08:18 AM IST

स्पोर्ट्स डेस्क : न्यूलीवेड्स जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की वाइफ संजना गणेशन (Sanjana Ganesan) 6 मई को अपना 30वां जन्मदिन मना रही हैं। ये बर्थडे उनके लिए बहुत खास है, क्योंकि शादी के बाद पहली बार वह अपने पति के साथ अपने स्पेशल डे को सेलीब्रेट कर रही हैं। आईपीएल के कारण पिछले कुछ समय से दोनों अलग-अलग में शहरों में थे, लेकिन पत्नी के जन्मदिन पर बुमराह उनके पास पहुंच गए हैं। जिसकी तस्वीर उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर की है। आइए आपको दिखाते हैं, मिस्टर एंड मिसेज बुमराह की ये फोटो और संजना के जन्मदिन पर उनकी कुछ खास तस्वीरें....

PREV
110
शादी के बाद अपना पहला जन्मदिन मना रहीं मिसेज बुमराह,  पति संग फोटो शेयर कर लिखी दिल की बात

शादी के बाद पहला बर्थडे
15 मार्च 2021 को भारतीय बॉलर जसप्रीत बुमराह और टीवी प्रेजेंटर संजना गणेशन ने एक-दूसरे से शादी की थी। दोनों की शादी गोवा के एक रिसॉर्ट में हुई थी, जहां कुछ चुनिंदा लोग ही मौजूद थे। शादी के बाद 9 मई को संजना अपना पहला जन्मदिन अपने पति के साथ मना रही हैं।

210

30 की हुई संजना गणेशन
संजना गणेशन का जन्म 6 मई 1991 को महाराष्ट्र के पुणे में हुआ था। उनके पिता गणेशन रामास्वामी मैनेजमेंट गुरू और लेखक हैं। वह पुणे की अलाना इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड साइंसेज के डायरेक्टर हैं। वहीं उनके मां सुषमा गणेशन पेशे से वकील और फिटनेस गुरू हैं। संजना की पढ़ाई-लिखाई पुणे में हुई थी। उन्होंने स‍िंबायोस‍िस इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी पुणे से बीटेक की डिग्री ली है। 

310

रात 12 बजे पति संग मनाया बर्थडे
IPL के चलते पिछले कुछ समय से बुमराह और संजना अलग-अलग थे। एक तरफ जहां जसप्रीत मुंबई इंडियंस के साथ पहले चेन्नई फिर दिल्ली में थे, तो वहीं उनकी वाइफ मुंबई में आईपीएल के शोज होस्ट कर रही थी। टूर्नामेंट स्थगित होने के बाद वह सीधे अपनी वाइफ का जन्मदिन मनाने पहुंच गए। रात के 12 बजे दोनों ने इस खास दिन को सेलीब्रेट किया, जिसकी तस्वीर संजना ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर की और लिखा लव।

410

बेहद ग्लैमरस है मिसेज बुमराह
जसप्रीत की पत्नी संजना गणेशन किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस से कम नहीं लगती हैं। सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें आए दिन वायरल होती रहती हैं। एक तरफ संजना बेहद बोल्ड और ग्लैमरस हैं, वहीं जसप्रीत बुमराह थोड़े शर्मीले स्वभाव के हैं।

510

इंजीन‍ियर से मॉडल बनीं संजना
संजना ने पुणे के स‍िंबायोस‍िस इंस्टीट्यूट से इंजीन‍ियरिंग करने के बाद मॉडल‍िंग की दुन‍िया में किस्मत आजमाई। इसके बाद वह मुंबई आ गई। उन्होंने साल 2013 में फेमिना गॉर्जियस का खिताब जीता था। वह MTV के फेमस शो स्प्लिट्सविला के सातवें सीजन में भी पार्टिसिपेट कर चुकी हैं। 

610

IPL के ये शोज होस्ट करती हैं संजना
IPL2021 में भी मैच से पहले और बाद में उन्हें कई शोज होस्ट करते देखा गया। बता दें कि उन्होंने  2016 में बतौर स्पोर्ट्स एंकर स्टार स्पोर्ट्स ज्वॉइन किया था। वो 'मैच प्वाइंट', 'नाइट क्लब' और चीकी सिंगल्स जैसे पॉपुलर शोज के लिए जानी जाती हैं। संजना तीन साल तक आईपीएल की फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से भी जुड़ी रही हैं। 

710

ऐसे शुरू हुई दोनों की लव स्टोरी
संजना और बुमराह की लव स्टोरी क्रिकेट के मैदान से शुरू हुई थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों की मुलाकात IPL के दौरान हुई थी और बाद में दोनों अच्छे दोस्त बन गए। फिर दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई।

810

सोशल मीडिया स्टार हैं मिसेज बुमराह
बुमराह की वाइफ संजना अक्सर अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं। आईपीएल के दौरान नीले रंग की ड्रेस पहने उनकी इस तस्वीर पर उनके पति ने भी लव इमोजी सेंड की थी। बता दें कि इंस्टाग्राम पर उनके 525K फॉलोअर्स हैं।

910

A+ कैटेगरी के एकलौते बॉलर हैं बुमराह
वहीं, भारतीय टीम के तेज बॉलर जसप्रीत बुमराह की बात की जाए, तो वह बीसीसीआई की लिस्ट में कप्तान विराट कोहली और रोहित शर्मा के साथ ग्रेड ए + कैटेगरी में हैं। उन्हें बोर्ड की ओर से 7 करोड़ रुपये सालाना मिलते हैं। उनके क्रिकेट करियर की बात की जाए तो, 19 टेस्ट में उनके नाम 83 विकेट दर्ज है। वहीं 67 वनडे में 108 और 50 टी20 में उन्होंने 59 विकेट चटकाए हैं।

1010

IPL के सफल गेंदबाज है बुमराह
कोरोना के बढ़ते प्रकोप के कारण आईपीएल का 14वां सीजन भले ही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया। लेकिन मुंबई इंडियंस के लिए 7 मैचों में बुमराह ने 6 विकेट अपने नाम किए। उन्होंने अबतक आईपीएल में 99 मैचों में 115 विकेट लिए हैं।

Recommended Stories