...तो आफरीदी ने कनेरिया के धर्म की वजह से किया उनका नुकसान? पाकिस्तानी हिंदू क्रिकेटर की आपबीती

स्पोर्ट्स डेस्क. अपने बयान को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहने वाले पाकिस्तान के पूर्व लेग स्पिनर दानिश कनेरिया ने एक सनसनीखेज खुलासा किया है। उन्होंने पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद आफरीदी पर करियर के दौरान भेदभाव करने का आरोप लगाया है। कनेरिया ने कहा कि मुझे आफरीदी के कारण वनडे क्रिकेट में ज्यादा मौका नहीं मिलता था। बतादें कि पिछले साल शोएब अख्तर ने कनेरिया को लेकर खुलासा किया था उनके धर्म के कारण टीम में कुछ खिलाड़ी गलत व्यवहार किया करते थे। 

Asianet News Hindi | Published : May 18, 2020 1:32 AM IST / Updated: May 18 2020, 11:28 AM IST
112
...तो आफरीदी ने कनेरिया के धर्म की वजह से किया उनका नुकसान? पाकिस्तानी हिंदू क्रिकेटर की आपबीती

दानिश कनेरिया पाकिस्तान के दूसरे ऐसे हिंदू खिलाड़ी हैं जिन्होंने अपने देश के लिए क्रिकेट खेला है। इससे पहले उनके ही मामा अनिल दलपत पाकिस्तान के लिए खेल चुके हैं। कनेरिया को 2000 से 2010 के बीच सिर्फ 18 वनडे मैच खेलने का मौका मिला।

212

कनेरिया से जब पूछा गया कि क्या वे पाकिस्तानी टीम में धार्मिक भेदभाव का शिकार हुए हैं, इस पर उन्होंन कहा, 'जब हम घरेलू क्रिकेट में एक ही टीम के लिए खेल रहे थे या जब मैं वनडे टीम का हिस्सा था, वह (आफरीदी) हमेशा मेरे खिलाफ थे। यदि कोई व्यक्ति हमेशा आपके खिलाफ हो, तो ऐसी स्थिति में इसके (धर्म) अलावा और क्या कारण हो सकता है।'
 

312

इससे पहले पिछले साल शोएब अख्तर ने कनेरिया को लेकर खुलासा किया था कि उनके दूसरे धर्म के होने के कारण टीम के कुछ खिलाड़ी गलत व्यवहार किया जाता था। हालांकि उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया था। 
 

412

कनेरिया ने स्पोर्ट्स तक से बातचीत करते हुए बताया कि अगर आफरीदी नहीं होते, तो वह 18 से कहीं ज्यादा वनडे मैच खेले होते। उन्होंने कहा, ‘मैं उनकी वजह से अधिक वनडे नहीं खेल सका और उन्होंने मेरे साथ गलत व्यवहार किया।
 

512

कनेरिया ने कहा कि 'मैं जब घरेलू क्रिकेट खेलता था तब आफरीदी ही कप्तान थे और वे हमेशा मुझे टीम से बाहर रखते थे। इसके बाद जब मैं वनडे खेल रहा था तो उस वक्त भी वे मेरे साथ पहले जैसा ही व्यवहार किया करते थे। वह बेवजह मुझे टीम से बाहर रखते थे।'
 

612

कनेरिया लंबे समय तक पाकिस्तान टीम का हिस्सा रहे हैं लेकिन उन्हें अंतिम 11 में कम मौका मिला है। अब कनेरिया ने इसके कारणों का खुलासा किया है। 
 

712

उन्होंने कहा, ‘आफरीदी दूसरों का समर्थन करते थे, लेकिन मेरा नही। भगवान का शुक्र है कि इसके बाद भी मुझे पाकिस्तान के लिए खेलने का मौका मिला। इसके लिए मुझे खुद पर गर्व है।’

812

उन्होंने आफरीदी पर आरोप लगाते हुए कहा कि इसका एक और कारण यह था, ‘मैं भी लेग स्पिनर था और वह भी लेग स्पिनर थे। लेकिन मुझे ये समझ में आता था कि वे मेरे साथ ऐसा व्यवहार क्यों करते हैं। क्योंकि वे एक बड़े खिलाड़ी थे और लगातार पाकिस्तान के लिए खेल भी रहे थे। 

912

कनेरिया ने कहा कि आफरीदी मुझसे कहते थे कि टीम में एक साथ दो स्पिनर नहीं खेल सकता। साथ ही वे मेरे फील्डिंग पर भी बार-बार सवाल उठाते थे। जबकि उस समय टीम में एक दो को छोड़कर बाकी खिलाड़ी फिट नहीं रहते थे।
 

1012

हालांकि कनेरिया को इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेलते वक्त 2009 में स्पॉट फिक्सिंग का दोषी पाया गया था। वे इस मामले में लंबे समय से पीसीबी से मदद की गुहार लगा रहे हैं। वे फिर से खेल से खेलना चाहते हैं।

1112

उन्होंने कहा, 'मैं धर्म का मामला बार-बार नहीं उठाना चाहता। मैं केवल पीसीबी का समर्थन चाहता हूं। अगर वे मोहम्मद आमिर, सलमान बट को वापसी का मौका दे सकते हैं, तो मुझे क्यों नहीं?
 

1212

उन्होंने गलती स्वीकारते हुए कहा, 'हां, मैंने एक गलती की, लेकिन ऐसा दूसरों ने भी किया है। पर पीसीबी मुझे टॉयलेट पेपर की तरह इस्तेमाल करके फेंक रही है। वे ऐसा नहीं कर सकते। मैंने लंबे समय तक पाकिस्तान की सेवा की है।'

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos