स्पोर्ट्स डेस्क. अपने बयान को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहने वाले पाकिस्तान के पूर्व लेग स्पिनर दानिश कनेरिया ने एक सनसनीखेज खुलासा किया है। उन्होंने पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद आफरीदी पर करियर के दौरान भेदभाव करने का आरोप लगाया है। कनेरिया ने कहा कि मुझे आफरीदी के कारण वनडे क्रिकेट में ज्यादा मौका नहीं मिलता था। बतादें कि पिछले साल शोएब अख्तर ने कनेरिया को लेकर खुलासा किया था उनके धर्म के कारण टीम में कुछ खिलाड़ी गलत व्यवहार किया करते थे।