आफरीदी ने PM मोदी को कहा डरपोक, अब गंभीर ने दिया मुंहतोड़ जवाब कहा- 16 साल के बच्चे भीख मत मांग

Published : May 17, 2020, 12:47 PM ISTUpdated : May 17, 2020, 02:13 PM IST

नई दिल्ली. पूर्व क्रिकेटर शाहिद आफरीदी ने पीएम मोदी और कश्मीर को लेकर फिर से विवादित बयान दिया है। अपने देश में आफरीदी कोरोना आपदा के समय मसीहा बने घूम रहे थे। चर्चा में बने रहने के लिए वो वो लगातार कश्मीर मुद्दे और पीएम मोदी को निशाना बना रहे हैं। हाल में सामने आए एक वीडियो में आफरीदी कश्मीर और भारत देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करते नजर आए। आपरीदी का ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें वह पीएम मोदी को डरपोक कह रहे हैं। पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद आफरीदी ने कश्मीर मुद्दे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर काफी जहर उगला था, जिसके बाद टीम इंडिया के धाकड़ ओपनर रहे गौतम गंभीर ने उन्हें ट्विटर पर मुंहतोड़ जवाब दिया है। 

PREV
110
आफरीदी ने PM मोदी को कहा डरपोक, अब गंभीर ने दिया मुंहतोड़ जवाब कहा- 16 साल के बच्चे भीख मत मांग

वीडियो में आफरीदी कहते नजर आ रहे हैं कि, 'कोरोना से भी बड़ी बीमारी मोदी (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी) के दिलो-दिमाग में है और वह बीमारी मजहब की बीमारी है। मजहब को लेकर वह सियासत कर रहे हैं और हमारे हमारे कश्मीरी भाई-बहनों और बुजुर्गों के साथ जुल्म कर रहे हैं।'

210

गंभीर ने आगे लिखा, 'आफरीदी, इमरान खान और बाजवा जैसे जोकर पाकिस्तान के लोगों को मूर्ख बनाने के लिए भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ जहर उगल सकते हैं, लेकिन जजमेंट डे तक कश्मीर नहीं मिलेगा।' गंभीर ने ट्वीट करते हुए लिखा, '16 साल के आदमी शाहिद आफरीदी कहते हैं कि पाकिस्तान की 7 लाख फौज के पीछे 20 करोड़ लोग खड़े हैं, फिर भी 70 साल से कश्मीर के लिए भीख मांग रहे हैं।' इसके बाद गौतम गंभीर ने शाहिद आफरीदी को जवाब देते याद दिलाया, 'बांग्लादेश याद है?'

310

पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर आफरीदी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमें वह भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 'डरपोक' कह रहे हैं। 

410

अफरीदी ने आगे कहा, 'वैसे तो मोदी बहुत दिलेर बनने की कोशिश करते हैं, लेकिन हैं डरपोक आदमी। इतने छोटे से कश्मीर के लिए उन्होंने 7 लाख की फौज जमा की है जबकि पाकिस्तान की कुल फौज 7 लाख की है लेकिन उन्हें यह नहीं पता कि उनके पीछे 22-23 करोड़ की फौज (पाकिस्तान की जनसंख्या) खड़ी है।'

510

इसके बाद वो कमांडर अभिनंदन वर्धमान का भी मजाक उड़ाते नजर आते हैं। उनके सामने युवाओं और स्थानीय लोगों की भीड़ मौजूद है। पूरी भीड़ आफरीदी का समर्थन करते हुए साथ में नारेबाजी करती दिखती है। कश्मीर के मुद्दे के साथ आफरीदी अभिनंदन वर्धमान को चाय पिलाकर वापस ससम्मान भेज देने की बात कहते हैं। 

610

इस वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोग आफरीदी को आस्तीन का सांप बुला रहे हैं। दरअसल बीते दिनों आफरीदी के एनजीओ के कामों को देख कुछ भारतीय खिलाड़ियों ने उनकी मदद करने की बात कही थी। यूजर्स ने इन खिलाड़ियों को टैग करके आफरीदी की असलियत देखने को कहा। 

710

कोरोना आपदा के समय आफरीदी पाकिस्तान में लोगों की मदद कर रहे हैं। वो लोगों को राहत सामग्री मुहैया करवा रहे हैं। ऐसे में वो लगातार चर्चा में बने हुए थे। इस बीच क्रिकेटर का नफरत भरा वीडियो सामने आया है जिस पर लोग जमकर गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। 

810

भारतीय खिलाड़ी युवराज और हरभजन सिंह ने लोगों से शाहिद अफरीदी की मदद करने की बात कही थी। ऐसे में लोग इन दोनों खिलाड़ियों को टैग करके कह रहे हैं कि अपनी आस्तीन में पल रहे सांप का असली चेहरा देख लो।

910

हालांकि यह पहली बार नहीं है जब कोई पाकिस्तानी क्रिकेटर इस तरह के विवादित बयान दे रहा है, इससे पहले भी भारत और कश्मीर के खिलाफ पाकिस्तान के क्रिकेटर विवादित टिप्पणी करते रहे हैं। रावलपिंडी शोएब अख्तर ने कोरोना को भी कश्मीर से जोड़कर एक ट्वीट किया था। 

1010

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर राशिद लतीफ ने पूर्व भारतीय ओपनर वीरेंदर सहवाग के खिलाफ विवादित टिप्पणी करते हुए नजफगढ़ को पाकिस्तान से जोड़ा था। उन्होंने काफी भद्दी टिप्पणी की थी।

Recommended Stories