गंभीर ने आगे लिखा, 'आफरीदी, इमरान खान और बाजवा जैसे जोकर पाकिस्तान के लोगों को मूर्ख बनाने के लिए भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ जहर उगल सकते हैं, लेकिन जजमेंट डे तक कश्मीर नहीं मिलेगा।' गंभीर ने ट्वीट करते हुए लिखा, '16 साल के आदमी शाहिद आफरीदी कहते हैं कि पाकिस्तान की 7 लाख फौज के पीछे 20 करोड़ लोग खड़े हैं, फिर भी 70 साल से कश्मीर के लिए भीख मांग रहे हैं।' इसके बाद गौतम गंभीर ने शाहिद आफरीदी को जवाब देते याद दिलाया, 'बांग्लादेश याद है?'