इंस्टाग्राम पर फोटो साझा करते हुए हसीन जहां ने लिखा, End is not tha end, if fact E.N.D. means Effort Never Dies. (अंत, अंत नहीं है। E.N.D. मतलब एफर्ट नेवर डाई। यानी प्रयास कभी नहीं मरते।) तस्वीर में ब्लैक शॉर्ट ड्रेस में नजर आ रही हसीन जहां का अंदाज बेहद खूबसूरत है।