शमी की पत्नी ने दोस्त के साथ स्कर्ट में डांस किया, रमजान की वजह से भड़के फैंस, कहा- शर्म करो

Published : May 07, 2020, 05:02 PM ISTUpdated : May 08, 2020, 04:28 PM IST

स्पोर्ट्स डेस्क. भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां का एक डांस वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वो अपने दोस्तों के साथ स्कर्ट में डांस करती हुई दिख रही हैं। हालांकि यह वीडियो किस समय का है ये तो स्पष्ट नहीं है। पर रमजान के पाक महीने में इस तरह का वीडियो शेयर करने पर हसीन जहां के फैंस गुस्से में आ गए हैं। लोग उन्हें इस वीडियो के लिए अब जमकर ट्रोल कर रहे हैं। 

PREV
110
शमी की पत्नी ने दोस्त के साथ स्कर्ट में डांस किया, रमजान की वजह से भड़के फैंस, कहा- शर्म करो

वीडियो में हसीन 'दम मारो दम' गाने पर एक क्लब में डांस करती हुई दिख रही हैं। 

210

हसीन के फैंस अब वीडियो देखकर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, रमजान के महीने में इस तरह डांस करके आपने मोहम्मद शमी जैसे क्रिकेटर का नाम खराब किया है।
 

310

वहीं एक दूसरे यूजर ने तंज कसते हुए लिखा कि शमी ने आपसे शादी करके बहुत बड़ी गलती कर दी। शमी इसे तलाक दे दो क्योंकि जिंदगी बर्बाद कर रही हैं। 
 

410

एक अन्य यूजर ने लिखा- अल्लाह से डरो, शर्म आनी चाहिए एक ऐसे पति पर ब्लैम लगाने के लिए। 

510

nabi_hasan_0786 ने लिखा, आंटियों का डांस, शमी भाई कसम से तुम बहुत लकी हो जो ऐसी लड़की से बच गए जो रमजान में भी शराब पीकर शॉर्ट कपड़ों में डांस कर रही हैं।

610

बतादें कि इससे पहले भी शमी की पत्नी का एक वीडियो सामने आया था। जिसमें वो बॉलीवुड के गीत कांटा लगा पर डांस कर रही थीं।

710

साल 2018 में हसीन जहां ने शमी पर कई आरोप लगाए थे। उन्होंने अपने फेसबुक अकाउंट पर कुछ तस्वीरें साझा कर दावा किया था कि शमी किसी अन्य महिला के साथ गलत बातें कर रहे हैं। 

810

हालांकि शमी ने इन सभी आरोपों को गलत बताया था। तब से शमी और उनकी पत्नी अलग-अलग रह रहे हैं। 
 

910

कुछ दिन पहले शमी ने इंस्टाग्राम पर रोहित शर्मा से लाइव चैट में अपने पर्सनल लाइफ को लेकर खुलासा करते हुए बाताया था की मैं उस वक्त इन चीजों से इतना तंग आ गया था कि मैंने तीन-तीन बार आत्महत्या करने की सोची थी। 
 

1010

वहीं हसीन जहां आज-कल सोशल मीडिया पर खासा सक्रिय रहती हैं और वे अपने फोटोज और वीडियो शेयर करती रहती हैं। 

Recommended Stories